Moto G34 Pros and Cons, Specifications, Price, 2024 का सबसे सस्ता 5G Smartphone

Hello दोस्तों!
क्या हाल चाल, सब बढिया 👍
साल 2023 Moto Company के लिए बहुत ही बढिया रहा है | क्योंकि best phone under 30000 motorola हो या फिर best phone under 20000 5g 8gb ram 128gb rom वाला हो, MOTOROLA Company ने अपने हर Smartphones को उनके Price के हिसाब से इस तरह Design किया है कि उन्हें खरिदने के बाद हमे अच्छी तरह से Satisfaction हो जाती | तो दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Moto G34 Pros and Cons के बारे में बतायगे और इसके साथ साथ आपको इस लेख में Moto G34 5G specification, price, और इस मोबाइल को आपको खरीदना चाहिए या नही इसके बारे में भी आपको बतायगे |

दोस्तों Motorola Edge 40 neo under 25,000 ₹ या फिर Motorola का Moto G54 under 15,000 ₹
इन दो SmartPhones ने अपनी Launch Date के बाद से ही धूम मचानी शुरु कर दी थी और लोगों ने भर भर के इन SmartPhones को Order किया, क्योंकि इनके अंदर जो चीजें Moto Company ने भरी हैं उनकी Demand आमतौर पर Users द्वारा की जाती है |

Motorola Company अपने नाम पर आई बार खरी उतरती है और Market में रौला जमा देती है | साल 2024 / नए साल की शुरुआत में ही Moto ने अपना Best Budget (बज़ट) Smartphone Market में उतार दिया है |
ये Phone एक Normal User की हर एक Demand को पूरा करने की भरपूर कोशिश में है | तो चलिए दोस्तों बिना वक्त को जाया किये अब जल्दी से जानते हैं ये कौन सा Smartphone है ? और सबसे बड़ा सवाल — ये कितने का है?

हम जिस Smartphone की बात कर रहे हैं वो है *Moto G34 और ये एक 5G Phone रहने वाला है दोस्तों |

शैतान 480p मूवी :- Click Here

Moto G34 5g Price

ये Phone दो Variant में आता है ⬇️
4 GB/128 GB और 8 GB /128 GB

इस Phone का जो बेस Variant है वो 4/128GB में है जिसकी कीमत 10,999 ₹ है | और इस Phone का दुसरा Variant 8/128GB में आता है जिसकी कीमत 11,999 ₹ है | हालाकि Flipcart पे कई तरह के offers देखने को मिल जाएंगे जिसमे इस Phone को हम card offers के साथ 1000 ₹ के discount में भी खरीद सकेंगे | अगर आप इस Phone को नीचे बताए जाने वाले Features के बाद खरीदना पसंद करेंगे, तो 1000 ₹ ज्यादा खर्च करके 8GB / 128GB वाला Variant ही लेना क्योंकि इसमें आपको 4GB extra RAM मिल जाती है |

अब जानते हैं Moto G34 की खासियत ➡️

Moto G34 Pros and Cons को जानने से पहले एक बार Moto G34 5G specification की टेबल को अच्छे से जरूर देख ले।

Moto G34Specifications
DesignGood
Thickness8 mm
Weight183g
Fingerprint SensorSide
DisplayAverage
Size6.5 inch
TypeIPS LCD Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
PPI405
Brightness500 nits
Refresh Rate120 Hz
Display StylePunch Hole
CameraAverage
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual
Front Camera16 MP
TechnicalFast
ChipsetQualcomm Snapdragon 695
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM4 GB + 4 GB Virtual
Storage128 GB
Expandable StorageMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.1
WiFiYes
USBUSB-C
BatteryAverage
Capacity5000 mAh
Charger20W Fast Charger
Extra FeaturesFM Radio with Recording
WaterproofNot Waterproof

Moto G34 5G specification/Features

इस Phone की Details जानने के बाद आप भी ये कहने को मजबूर हो जाएंगे कि ये Smartphone interesting, और deserving phone है जो 10,000 ₹ से 12,000 ₹ तक आपकी Normal needs को पूरा कर देता है |

सबसे पहले बात करते हैं इसकी display की !

MOTO G34 DISPLAY

इसमे हमे 6.5 inch की HD+ IPS LCD display दी गई है जो कि एक Decent quality की display है |

*Refresh Rate —
यह Phone 120Hz के Refresh Rate के साथ आता है जिससे आपको मक्खन के जैसी Smoothness का एहसास होगा |

*Brightness
इस Phone में हमें 580 Nits की Peak Brightness देखने को मिलती है |
ये उतनी ज्यादा तो नहीं है लेकिन इतनी कम भी नहीं है कि आपको Sun Light में Screen देखने के लिये Struggle करना पड़े |

Moto G34 5g की display Panda Glass Protection के साथ आती है जिससे हमें ये Phone secure Feel कराता है |
ये Phone तीन Color में आता है और तीनो मे इसका एक ऐसा Variant भी है जो Vegan Lather के साथ आता है जो कि हमे 10,000 ₹ के Smartphones में देखने को बहोत कम मिलता है |

इसके अलावा अगर हम Phone की बात करें तो इसमे बेज्ज़ेल्स हमे Average Size के देखने को मिलते हैं |
यानि की ठीक ठाक Full Display का मजा हम ले सकेंगे |

Phone के नीचे की तरफ़ हमें 3.5mm का Headphone jack दिया गया है और उसके Side में ही USB TYPE-C, MICROPHONE और ऊपर की तरफ़ Noise Cencelling भी दिया गया है और इस Phone में हमे Hybrid SIM Card slot दिया गया है |

वहीं दूसरी तरफ़ इस Phone में Volume और Power Button एक साथ दिए गए हैं और Power Button में FingerPrint sensor दिया गया है |

शैतान 720p मूवी :- Click Here

Moto G34 look and Design —

overall इस Phone की Looks की बात करें तो हमें एक Premium look देखने को मिल जाती है और इसका Handy experience भी काफ़ी बढिया रहने वाला है, यानि आप जब इसे हाथ में carry करेंगे तो ये आपको बहोत अच्छा experience देने वाला है |

इस Phone के अंदर Dolby Atmos के Dual Speaker दिये गए हैं जिससे आपका Audio Experience काफी अच्छा रहने वाला है |

Moto G34 5g SmartPhone Weight —

इस Phone का वजन 183 gm के आसपास मिलता है |

Moto G34 5g SmartPhone Battery —

5000mAh की बैटरी के साथ यह Phone आता है जिसकी वजह से Moto G34 Normal Uses में एक से डेढ दिन का battery backup बड़े ही आराम से दे देगा |

*Optimisation —

Moto G34 5G smartphone हमें Android 14 के साथ out of the box देखने को मिलता है जो कि एक plus point है इसे खरीदने वाले Users के लिए क्योंकि इस price range में Latest Android 14 मिलना काफी मुश्किल होता है | एक बज़ट series के Phone में इस तरह की चीजें होना बहोत बड़ी बात है |

Moto G34 Smartphones Charger —

इस Phone के साथ 20w का USB A to C wired Charger आता है |
इससे पहले के 10,000 ₹ के Smartphones में सिर्फ़ 15w या 18w का Charger देखने को मिलता था |
Moto इन्ही छोटी-छोटी चीजों पे खरे उतरकर Market में धूम मचा देता है |

Moto G34 Smartphone features —

10,000 ₹+ होने के बाद भी इस Phone में features भर भर के दिए गये हैं जैसे कि moto gesture (Shake करने पे torch का On होना)

clean UI के साथ यह फोन आता है, लेकिन बहोत कम 3rd party apps देखने को मिल जाते हैं और हम उन्हें Uninstall बड़ी आसानी से कर सकेंगे |

*Google Dialer —इसके अलावा Phone में Google Dialer दिया गया है यानी कि आप किसी की Call Record करोगे तो सामने वाले को पता चल जाएगा !!!!

*Auto Lock —

अगर आप किसी Unfamilier जगह जाते हो या कोइ ऐसी location है जहां आपका phone किसी दूसरे के हाथो में जा सकता है तो ऐसी condition में यह Phone Auto Lock हो जाएगा और सामने वाला कोइ भी शक्स आपके Phone का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा |

Ready for नाम का एक option आपको इस फोन मे देखने को मिलेगा जिससे आप इस Phone को किसी बड़ी Screen से Connect कर सकेंगे |

IP 52 की Rating के साथ यह Phone आता है, तो हल्के फुल्के पानी के छींटे या धूल मिट्टी से कोइ परेशानी Moto g34 को नहीं होने वाली |

Read More: Tecno Pop 8 Pros and Cons

Connectivity —

कनेक्टिविटी के मामले यह Phone और भी अच्छा निकल के आया है |
इसमें 13 5G Bands दिए गये हैं,
4×4 MIMO,
DUAL 4G Volte,
Wi-fi 5 support ,
Bluetooth 5.1 Support
VoNR —(5G के ऊपर Voice Calling कर सकेंगे)

MOTO G34 CAMERA REVIEW

अब बात करते हैं सबसे Main Point Camera के बारे में |
इस Phone में हमें 50MP का Main Camera और 2MP का Macro Camera दिया गया है |
Front Camera की बात करें तो 16MP का है जो कि बहुत अच्छी बात है क्योंकि इस PRICE POINT पे 8MP या 13MP तक के ही Front Camera देखने को मिलते हैं |

Overall Front और Back Camera की बात करें तो हमें Decent Quality की Photos इन Camera के द्वारा देखने को मिल जाती हैं |
अगर Video की बात करें तो Back और Front Camera से सिर्फ 1080/30fps तक की Video ही record की जा सकती है |

Moto G34 Camera Specifications —

*Auto_Night Vision Mode (रात के समय भी अच्छी Photos Click कर सकेंगे)
*Slow-Motion Video record
*Portrait Photo Shoot
*Pro Mode
*Color option

Moto G34 Performance —

Moto G34 5g SmartPhone Snapdragon 695 Processor के साथ आता है जो कि एक तगड़ा Processor है |
Snapdragon 695 पहले 20 से 25 हजार के Phones में देखने को मिलता था और अब Moto का ये पहला बजट Phone है जिसमें 10 हजार की Price Range में ये Snapdragon 695 Processor दिया गया है |

Moto G34 Antutu Score

Moto G34 5g Smartphone Antutu Score
— Snapdragon 695 processor के साथ Moto G34 का Antutu Score 4 लाख के करीब निकल के आता है जो Gamers के लिए खुशी की बात है |
Middle Class लोग भी इस Phone की मदद से Gaming का भरपूर मजा उठा सकेंगे |
BGMI को आप इसमे low setting से Medium setting तक खेल सकोगे और वो भी 90 fps पर |

Moto G34 Free Fire

— free fire Users के लिए ये Phone एक वर्दान होने वाला है जो बज़ट Phone की तलाश में हैं |

शैतान 1080p मूवी :- Click Here

Moto G34 Pros and Cons Conclusion —

*Advantages/ Moto G34 Pros / फ़ायदे ⬇️
1st – Snapdragon 695 (एक तगड़ा processor – 4 lakh + Antutu Score)
2nd – Decent Camera
3rd – Best Battery Backup (5000mAh)
4th – Price (10,000 ₹)
5th – Vegan Lather Design and Panda Glass Protection

*Disadvantages /Moto G34 Cons/ कमिया ⬇️

1st – No Ultra wide camera (इस price point पे मिलता नहीं है लेकिन होता तो और मजा आता)
2nd – Display FULL HD + नहीं है, सिर्फ़ HD+ है (लेकिन फ़िर भी quality अच्छी है)

1 thought on “Moto G34 Pros and Cons, Specifications, Price, 2024 का सबसे सस्ता 5G Smartphone”

Leave a Comment