Lava Storm 5g Review in India, Price, Specifications सबसे सस्ता स्मार्टफोन है ये

नमस्कार दोस्तों! Lava Company जो कि हमारे ही भारत देश की Smartphone company है, इस साल अपने पांच Smartphone Launch कर चुकी है | जिनमे से एक Lava Storm 5g है और इस लेख मैं Lava Storm 5g Review in India में क्या है उसके बारे में बताऊंगा और इसके साथ-साथ ये भी बताने वाला हूँ की आपको ये smartphone खरीदना चाहिए या नही, और यदि आप lava storm 5g price in india में क्या है उसे भी देखना और जानना चाहते हो तो निचे की साइड आपको इस मोबाइल की सही कीमत देखने को मिल जायगी | और Lava Storm 5g के अलावा 4 और स्मार्टफोंस लावा कंपनी ने लॉन्च किये है जिनके नाम आप निचे पढ़ भी सकते हो |
2st – Lava Agni 2
3nd – Blaze 2 5G
4rd – Blaze Pro 5G
5th – Yuva Pro 5G

अब से पहले के समय मे Lava Company ने भले ही कहिं ना कहिं Smartphones के मामले में अपने Users को निराश किया था लेकिन अब धीरे धीरे करके Lava Company Best Smartphones की दुनिया में अपनी जगह बनाती जा रही है | Lava ने बीते कुछ समय में अपने smartphones में बहोत से ऐसे सुधार किये हैं जिनके बाद Lava Users को कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और शायद अब आने वाले दिनों में हमें अपने देश मे सबसे ज्यादा बिकने वाले Smartphones Lava के ही दिखें |

Lava ने अपनी बहोत Series में smartphones को Launch किया है जिनमें से Storm भी Lava की एक बेहतर Series रहने वाली है क्योंकि इसकी शुरुआत बज़ट Phones से हुई है |

आज हम जिस Smartphone की बात करने वाले हैं वो Lava की Storm series का है और इसका नाम है Lava Storm 5G.
ये एक Best Budget Phone रहने वाला है जो कि 5G में हमें देखने को मिलेगा |

Lava Storm 5g Price in India

ये Phone सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही Variant में Launch हुआ है जो कि 8 GB RAM और 128 GB ROM के साथ देखने को मिलेगा |
और इसकी PRICING की बात करें तो ये हमें 12,499 RS में मिलने वाला है लेकिन Flipcart और Amazon पे Card Offers या Special Discount Offers लगाने के बाद हम इस Smartphone को 11,499 Rs में Purchase कर सकेंगे |

Lava Storm 5g का आज का price जाने

*Best Thing of Lava Storm 5G –

आगे बढ़ने से पहले एक खास बात आपको बता दें कि इस Phone को खरीदने के बाद अगर कोइ Normal problem Phone में होती है तो हमें FREE SERVICE AT HOME इस Lava Company द्वारा Provide करवाई जाएगी |
लेकिन अगर कोई Major Issue यानि बड़ी समस्या है तो आपको इस Smartphone को इसके Service Centre लेके जाना पड़ेगा |

Read More: Poco x6 Series

Lava Storm 5G Smartphones Colour –

यह Phone हमें दो Color Options के साथ देखने को मिलता है —
* GALE GREEN और
* THUNDER BLACK

Lava Storm 5g Specifications

Lava Storm 5gSpecification
DesignGood
Thickness8.96 mm (Thick)
Weight214 g (Heavy)
Fingerprint SensorSide-mounted
Display6.78 inch, IPS Screen
Resolution2400 x 1200 pixels
Pixel Density369 ppi
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole IPS
Camera (Rear)50 MP + 8 MP Dual
Video Recording1080p FHD
Front Camera16 MP
ProcessorMediatek Dimensity 6080, 2.4 GHz, Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Storage128 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.0
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery5000 mAh
Charging33W Fast Charging
WaterproofNot Water Proof

Lava Storm 5g Review in India में Lava Storm 5g के Charger के बारे में जाने –

Lava Storm 5G smartphones के charger की बात करें तो यह Phone 33w के Fast Charger के साथ आता है | 1 hr 15 मिनट के आसपास आप इस फोन को FULL Charge कर सकेंगे |

Lava Storm 5g Review in India में Lava Storm 5g की Battery के बारे में जाने

Lava Storm 5G Smartphone की बैटरी की बात करें तो इसमें हमें 5000mAh की एक big battery देखने को मिलेगी |
Normal Uses में आप इस Phone को 2 दिन तक बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे |

Weight –

एक बड़ी Battery होने की वजह से यह Phone normal से थोड़ा भारी देखने को मिलता है |
215g के Around आपको इसका वजन मिलेगा |

*Phone Optimisation

इस Phone में आपको 3.5mm का Headphone Jack देखने को मिलेगा और ऊपर की तरफ़ Noise Cencelation भी मिलेगा |
यह Phone Hybrid SIM Card Slot के साथ आता है |
और इस Phone में हमें Side Finger Print Sensor मिलता है जो कि Power Button में दिया गया है |

Lava Storm 5g Speaker –

यह Phone Single Speaker के साथ आता है तो आपको इसकी Sound Quality ठीक-ठाक सुनने को मिल जाएगी | लेकिन अगर Dual Speaker होता तो शायद और अच्छा रहता |

Lava Storm 5g Review in India में Lava Storm 5g के Display के बारे में जाने –

Lava Srorm 5G Smartphone की Display की बात करें तो यह Phone 6.78 inch की Full HD+ DISPLAY और 120hz Refresh Rate के साथ देखने को मिलता है |
Full HD + एक PLUS POINT है अगर आप इस SmartPhone को खरीदने की सोच रहे हैं तो |
120hz refresh rate होने की वजह से आपको display में smoothness काफ़ी अच्छी लगेगी |

*Brightness

इस Phone में हमे 580 Nits की peak brightness देखने को मिलती है जो कि इस price range के हिसाब से सही है |
Sunlight में आपको ज्यादा दिक्कत तो नहीं होगी इसकी screen देखने में लेकिन फ़िर भी अगर Brightness को थोड़ा और ज्यादा enhance किया होता तो ये भी एक Plus Point हो सकता था इसे खरीदने वालो के लिए |

Display की बात कर ही रहे हैं तो इसमे हमें थोडा ज्यादा ही Saturated Color देखने को मिलते हैं या फ़िर कहें तो Oversharpness इस Phone की Display में देखने को मिलती है |
इस Phone की Display पे हम 2k तक के Video Quality देख सकेंगे और इस Price Range में ये चीज हमें बहोत कम देखने को मिलती है |

Lava Storm 5g Antutu Score

इस Phone में Mediatek Dimensity 6080 का Processor Use किया गया है | और
Lava Storm 5g Antutu Score करीब चार लाख के ऊपर देखने को मिलता है |
(4 Lakh+ Antutu Score)

इस Lava Storm 5g Antutu Score पे आप Casual gaming कर सकते हैं कयोंकि ये Phone Special gamers के लिए नहीं है लेकिन फ़िर भी आपको Gaming का शौक है तो आप Normal Uses में 1-2 hr तक ठीक – ठाक gaming इसमें कर सकेंगे |
Lag या Hanging Problem आपको इसमे नहीं मिलेगी अगर आप Normal Use करेंगे तो |

*Version

यह Phone Android 13 के ऊपर Based है लेकिन इसमें आपको एक साल का Sowtware Update मिलेगा जिससे आप इस Phone में Android 14 के Version को इस्तेमाल कर सकेंगे |

इसके अलावा अगर बात करें तो आपको इस Phone में कोइ भी Bloatware apps,3rd party apps देखने को नहीं मिलेंगे |

*Features

features की बात करें तो आपको इसमें FM Radio support भी मिल जाता है |

यह फोन Google dialer के साथ आता है जिससे सामने वाले को पता चल जाएगा कि आपने Call Recording On कर रखी है लेकिन आप इस फोन की setting में जाकर इसे बदल सकते हैं क्युकि इस Phone में हमें Lava Dialer भी देखने को मिल जाएगा जो कि Lava Company की तरफ़ से दिया गया है और इसको Enable करने के बाद आप चुपके से Call Record कर सकेंगे |

Connectivity

5G connectivity की बात करें तो इस फोन में 8 5G Bands देखने को मिल जाते हैं जिससे आपको 5G connectivity में कोई भी Problem देखने को नहीं मिलेगी|

Lava Storm 5g Review in India में Lava Storm 5g के Camera के बारे में जाने –

lava storm 5g camera quality इस फोन के Back में हमें दो Camera Set-up देखने को मिलते हैं |
50MP MAIN CAMERA + 8MP ULTRAWIDE 10 हजार से 12 हजार की कीमत में Ultrawide Camera होना बहोत बड़ी बात है |.ये भी एक Plus Point है अगर आप इस Phone को खरीदना चाहते हैं |

Front Camera

lava storm 5g front camera quality 16MP का Selfie Camera इस Phone में दिया गया है जिससे अच्छी खासी Selfies निकल के आती हैं इसके Price के according.

Overall camera quality की बात करें तो इस Phone से हम Decent Quality की Pictures Click कर सकेंगे और अगर Video Quality की बात करें तो Back Camera से 2k recording कर सकते हैं और Front Camera से सिर्फ़ 1080p तक की ही Video Record हो पाएगी |
Camera Quality 12,000₹ के हिसाब से अच्छी है तो अगर आपका बज़ट 10 से 12 हजार का है तो Definitely Go For it.

|| OVERALL CONCLUSION ||

*Advantage / Positive Side / फ़ायदे –

1st. बज़ट फोन है ✔️
2nd – 8MP UltraWide Camera ✔️
3rd – 6080 processor (good in this price range)
4th – 5000mAh big battery
5th – 5G smartPhone है |
6th – Full HD+ display.✔️
7th – 2k video recording and viewing experience in this Price ✔️

*Disadvantage / Negitive Side / नुकसान –

1st – display में color normal से कुछ ज्यादा Saturated दिखते हैं (OverSharpness) 🚫
2nd – Camera Photos में Sharpness ज्यादा सही तरीके से नहीं हो पाती 🚫
3rd – Auto Brightness का जो Option है वह कई बार ठीक से काम नहीं करता और आपको Setting में जाके खुद से Brightness कम-ज्यादा करनी पड़ सकती है |

🙏धन्यवाद !🙏

Leave a Comment