Vivo X100 Pro 5g-200MP Camera | Vivo के नए फ़ोन की कीमत जानकर आप हो जाऊगे हैरान

नमस्कार दोस्तों!
साल 2024 के शुरुवात में ही सभी Smartphones Companies अपने बेहतर से बेहतर Smartphones Launch कर रही हैं | Vivo Company की तरफ़ से हमे देखने को मिला है Vivo X100 Pro 5g-200MP वाला स्मार्टफोन लेकिन दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको 200 MP का कैमेरा नहीं मिलेगा इसमें आपको पीछे की साइड 50–50 MP के तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। और दोस्तो इसके 50 MP वाले कैमरे हमारे 200 MP वाले कैमरे वाले फोन्स को फुल टक्कर देने वाले है।

Vivo x100 pro बहुत दिनो से चर्चा का विषय बना हुआ था और इसकी जो Pricing निकल के आई है उसे सुन के Middle Class लोग तो बस एक ही बात बोलेगे – गद्दारी कोरबे, तोहरी बहन के टोजो गद्दारी कोरबे 😂

योद्धा 480p मूवी :- Click Here

Vivo X100 pro Price – 90,000.

दोस्तों नब्बे हजार के आसपास इसकी कीमत आपको Flipcart पे देखने को मिलेगी |

लेकिन लेकिन लेकिन, देखना बस ये है कि क्या ये अपने price के हिसाब से हमे best features देता है या फ़िर बस ये नाम बड़े दर्शन छोटे वाली बात हो जाएगी |

Vivo X100 Pro – Specification

चलिये दोस्तों हम एक एक करके Vivo x100 pro की specification/features के बारे मे जानते हैं |
⬇️⬇️⬇️⬇️
अगर एक शब्द में कहा जाए तो vivo के smartphones अपने Camera Performance की वजह से ही जाने जाते हैं, तो क्यों ना हम सबसे पहले इसके Camera Quality और Features की बात करें |

Vivo x100 pro Camera

इस smartPhone में हमे जो camera setup देखने को मिलता है उसकी look बहोत ही गजब है दोस्तो l
लेकिन हमे looks नहीं, Camera की Quality 90,000 (नब्बे हजार) वाली चाहिए |

  • Vivo x100 pro Back Camera

इसमे हमे तीन Camera set-up मिलता है और तीनो ही 50MP Camera हैं |
लेकिन तीनो Camera की एक अलग अहमियत है |
सबसे पहले हमें जो 50MP का Camera मिलता है वह Sony IMX 989 है, और दोस्तो Sony के Camera तो होते ही Amazing हैं |

हमे 2nd नम्बर पे जो 50MP का CAMERA देखने को मिलता है वो 50MP ULTRAWIDE CAMERA है जिससे आप दूर की चिजो को बहोत अच्छे से capture कर पाओगे |

3rd नम्बर पे हमे 50MP TELEPHOTO Camera देखने को मिल जाता है और यह बहोत ही अच्छी तरह से अपना काम करने में सक्षम है |

  • Vivo x100 pro front camera

इस smartPhone के front में हमे 32MP का camera देखने को मिलता है और ये भी काफ़ी अच्छा देखने को मिल जाता है |

  • Vivo x100 pro Video Quality

अगर हम इस smartPhone की video quality की बात करे तो हम Back Camera से 4k, 8k तक की Video Recording कर सकते हैं लेकिन वहीं दुसरी तरफ़ इसके Front Camera से सिर्फ़ 1080p तक की Video recording कर सकते हैं |
ये इस smartPhone की सबसे वाहियात चीज लगी हमे |
90 हजार खर्च करने के बाद भी अगर हम front camera से 1080p तक की ही Video Shoot कर पा रहे हैं तो मैं बस एक ही चीज कहुगा – उठा ले रे बाबा उठा ले, अरे मेरे को नहीं रे, Vivo Company को उठा ले |

Vivo x100 pro vs DSLR / Vivo x100 pro vs Iphone 15 pro max

Vivo x100 pro की तुलना DSLR और I phones से की जा रही थी, लेकिन जब हम इसके द्वारा Click करी हुई Pictures देखते हैं तो ये हमे उतनी Extra Ordinary नहीं लगती |
90 हजार वाली बात नहीं है Camera में |🚫
जबकी 40 हजार से 60 हजार तक की कीमत वाले Smartphones में हमे इससे बेहतर Optimization देखने को मिल जाती है जिससे हम पुरी तरह से Satisfied हो जाएंगे|
अगर आप Camera Quality की वजह से इस फ़ोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो रहने दो क्योंकि इससे कम दाम में हमे इससे बेहतर results देखने को मिल जाएंगे|
For example : One plus 12R
check out its review on YouTube.

तो चलिये दोस्तों camera की तो बहोत बातें करली हमने, अब देखते हैं और क्या-क्या बाकी है अभी |

योद्धा 720p मूवी :- Click Here

vivo x100 pro RAM & Storage

16 GB RAM और 512 GB Storage आपको इस Vivo X100 Pro 5g-200MP में मिलने वाली है, 90 हजार के PRICE में इतनी बड़ी MEMORY कुछ ज्यादा चौकाने लायक तो नहीं है, क्योंकि कई smartphones 50 हजार की Pricing में Available हैं जिनमें 1 TB (1000 GB) तक की Storage देखने को मिलती है |
Again Disappointment 🚫

अब चलते हैं इसकी Display की तरफ —-


Vivo x100 pro Display

6.78 inch की full HD+ Amoled Display हमे इस Smart Phone में मिल जाती है |
overall video experience काफ़ी बढिया रहने वाला है लेकिन फ़िर से वही बात – 90 हजार के price point के according कुछ खास नहीं है |

In Display Finger Print दिया गया है जो काफ़ी Fast Response करता है |

120hz Refresh Rate के साथ हमे Vivo X100 pro की smoothness बेहद पसंद आने वाली है |

Vivo x100 pro Battery & Charger

5400 mAh की एक बड़ी बैटरी हमे इसमे Provide करा दी गयी है जो एक से दो दिन के बीच में आराम से हमे Screen time provide करवा देगी |

120 w का एक flash charger हमे out of the box मिलता है जिसके साथ साथ हमे 50 w की wireless charging support भी मिलती है |
charging स्पीड की बात करे तो 10-15 मिनट में 50% Charge हो जाएगा Vivo x100 pro smartphone और Vivo x100 pro full charge होने में 30-40 मिनट ले लेगा |

Vivo x100 pro Gaming Phone

Dimensity 9300 processor के साथ हमें Vivo x100 pro मिल जाता है जिसका An-tutu score 2M+ (20 लाख+) निकल के आता है |
तो Gaming के मामले में आपको बिल्कुल भी निराशा नहीं होगी |
इसी power के an-tutu score के बराबर वाले और भी काफ़ी Smartphones हैं लेकिन उनमे Heating problem कहिं ना कहिं देखने को मिल ही जाती है जो कि एक अलग ही tension दे देती है |
लेकिन vivo x100 pro में आप चाहे दिन रात gaming कर लो आपको Heating problem ना के बराबर मिलेगी |

Vivo X100 Pro 5g Full Specification Table

CategoryDescription
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 9300
CoresOcta-Core, 3.25GHz (1x Cortex X4 @ 3.25GHz, 3x Cortex X4 @ 2.85GHz, 4x Cortex A720 @ 2GHz)
Architecture64-bit, Fabrication: 4 nm
RAM16 GB LPDDR5X
GraphicsImmortalis-G720 MC12
Design
BuildMineral Glass back panel
Dimensions6.46 inches x 2.96 inches x 0.35 inches (164.05 mm x 75.28 mm x 8.91 mm)
Weight225 grams
ColorsAsteroid Black
Water ResistanceIP68, Water-resistant (up to 30 minutes in 1.5 meters), Dustproof, Waterproof
Screen UnlockFingerprint Sensor, Face Unlock
Display
Size6.78 inches (17.22 cms)
Resolution1260 x 2800 pixels, 20:9 aspect ratio
TypeAMOLED, Curved Display, Blue light filter
Bezel-lessYes, Punch-hole design
Pixel Density453 pixels per inch (ppi)
Refresh Rate120Hz
Camera
Rear Camera SetupTriple
Rear CameraPrimary: 50 MP (Wide Angle, f/1.75), Secondary: 50 MP (Ultra-Wide Angle, f/2.0), Tertiary: 50 MP (Telephoto, f/2.5)
Front Camera SetupSingle
Front Camera32 MP (Wide Angle, f/2.0)
Video RecordingRear: 7680×4320 @ 30 fps, 3840×2160 @ 30 fps; Front: 1920×1080 @ 30 fps
FeaturesBokeh portrait video, OIS, Auto Flash, Auto Focus, Face detection, Touch to focus, Shooting Modes, Super Moon
Battery
TypeLi-ion
Capacity5400 mAh
Fast ChargingYes, 100W Flash Charging (50% in 14 minutes claimed by brand), Wireless Charging: 50W
Storage
Internal Memory512 GB UFS 4.0
Expandable MemoryNo
Software
OSAndroid v14
Custom UIFuntouch OS
Connectivity
SIM ConfigurationDual SIM (Nano, Nano)
Network5G, 4G
Wi-FiWi-Fi 6GHz, MIMO
USBUSB Type-C, USB OTG
BluetoothBluetooth v5.4
GPSA-GPS, Glonass
NFCYes
InfraredYes
Sound
SpeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Sensors
Fingerprint SensorOn-screen
Face UnlockYes
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

योद्धा 1080p मूवी :- Click Here

Vivo x100 pro overall experience / Conclusion

अगर एक-एक करके सभी Points को देखा जाए तो बस एक ही चीज निकल के सामने आती है कि Vivo x100 pro में कुछ ऐसा Extra ordinary नहीं है कि आप इसके लिए 90,000 ₹ खर्च कर दे |
क्योंकि इससे कम PRICE RANGE में हमें और बहुत से smartphones मिल जाएगे तो हमारी basic needs को बहुत अच्छी तरह से fullfill कर देंगे |
लेकिन फ़िर भी अगर आपको Vivo के Mobiles पसंद हैं और आप अपने दोस्तों इत्यादि में टौर बनाना चाहते हैं तो आप अपनी मर्जी से एक बार इस SmartPhone को Buy करके जरूर experience कर सकते हैं |

धन्यवाद/Thankyou 🙏

Vivo X100 Pro 5g-200MP वाले स्मार्टफोन के पूछे जाने वाले FAQ

क्या है Vivo X100 Pro 5G की कीमत?

भारत में Vivo X100 Pro 5G की कीमत 89,999 रुपये है.

भारत में Vivo x100 की कीमत क्या है?

Vivo X100 दो वेरिएंट में आता है: एक 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 63,999 रुपये है, और दूसरे में 16GB रैम + 512GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 69,999 रुपये है।

विवो x100 प्रो भारत में उपलब्ध है?

जी हां, vivo x100 pro भारत में 9 जनवरी 2024 से फ्लिप्कार्ट पर सेल होना शुरु हो गया है.

क्या vivo x100 pro 5g-200mp कैमरे वाला smartphone है?

vivo x100 pro 5g-200mp कैमरे वाला smartphone नही है, परन्तु इसमे आपको Sony IMX 989 के 50 MP के Triple कैमरे का सेटअप देखने को मिल जायगा जोकि 200 MP वाले smartphone को आसानी से photo रिजल्ट में पीछे छोड़ देगा.

Leave a Comment