Oppo Reno 11 Pro Price in India, Launch Date, Specifications

Oppo Reno 11 Pro 12 January 2024 को इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है और oppo reno 12 January 2024 को Oppo Reno11, Oppo Reno11 pro ये दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है और इन दोनों स्मार्टफोन्स में आपको सिर्फ प्रोसेसर और चार्जर में फर्क देखने को मिलेगा। ये वाला स्मार्टफोन चाइना में Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset के साथ 23 सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ था। और इस Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset के साथ Oppo Reno11 pro की कीमत चाइना के प्राइस के हिसाब से इंडिया में 45 thousand rupees थी। लेकिन अब ये स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 8200 Chipset के साथ आएगा जिसकी वजह से इस smartphone की कीमत इंडिया में बहुत कम होने वाली है। Oppo Reno 11 Pro Price in India में क्या होने वाला है उससे जानने के लिए नीचे देखे।

वीर सावरकर मूवी 480p:- Click Here

Oppo Reno 11 Pro Specification

Oppo Reno11 pro एक 6.74 inch, OLED Screen के साथ आएगा और आपको इस smartphone में डिस्पले के अंदर ही फिंगर प्रिंट sensor देखने को मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन की display, camera, RAM & Storage और battery के बारे में अच्छे से जानने के लिए नीचे पढे।

Oppo Reno 11 Pro display

Oppo Reno11 और oppo Reno11 pro में आपको same 6.74 inch की OLED screen देखने को मिलेगी। और इन दोनो में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर ही देखने को मिलने वाला है। और इस फोन में आपको कर्वड display मिलेगी। इसमें 1600 nits की brightness मिलती है जिससे आप out door में डिस्पले को बहुत ही अच्छे से विजिबल कर पाओगे।

Oppo Reno 11 Pro Camera

Oppo reno11 pro में आपको Triple Rear Camera with OIS के setup देखने के साथ मिलेगा। और OIS (Optical image stabilization) आपकी फोटो को थोड़ा प्रोसेसिंग करके आपकी फोटो में कलर्स को इनहैंस कर देता है जिससे आपकी फोटो देखने में बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है। आपको इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50MP With OIS, 32MP का portrait lens और 8MP का ultra wide देखने को मिलता है आपको इन तीनों कैमरे से बहुत ही अच्छी फोटो मिलने वाली है,और आगे की साइड आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा जिससे आप एक अच्छी सेल्फी को क्लिक कर सकते हो। और अब वीडियो रिकॉर्डिंग की बात कर लेते है इसमें आप दोनो कैमरे से 4K @ 30 fps UHD video recording कर पाओगे।

Oppo Reno 11 Pro Ram & Storage

जैसे की आपको पता है Oppo Reno 12 January 2024 को आपने 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर रहा है। Oppo Reno11 और Oppo Reno11 Pro तो दोस्तो जो Oppo Reno11 Pro है वो 2 वैरिएंट में मिलेगा। 1 वैरिएंट में आपको 12 GB/256 GB देखने को मिलेगी और दुसरे वैरिएंट में आपको 12 GB/512 GB देखने को मिलने वाली है और Oppo Reno11 में भी ऐसे ही 2 वैरिएंट आपको देखने के मिलेंगे, जिसमे आपको एक वैरिएंट में 8 GB/256 GB Ram & Storage देखने को मिलने वाली है और दुसरे वैरिएंट में 8 GB/512 GB मिलेगी। परंतु आप इन स्मार्टफोन में एक्स्ट्रा मेमरी कार्ड को नहीं डाल सकते क्योंकि इस स्मार्टफोन में oppo reno ने मेमरी कार्ड स्लॉट को प्रोवाइड नहीं किया है।

वीर सावरकर मूवी 720p:- Click Here

Oppo Reno 11 Pro Game performance

यदि हम Oppo Reno 11 Pro के गेम परफॉर्मेंस की बात करे तो, ये एक अच्छा गेम्स के लिए फोन साबित हो सकता है यदि ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset के साथ इंडिया में लॉन्च हो जाए। क्योंकि Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset एक पावरफुल प्रोसेसर है जो आपके फोन को कभी हैंग नहीं होने देगा आपके गेम्स को खेलते हुए। यदि ये स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 8200 Chipset के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ तो आप इसमें ज्यादा टाइम गेम्स नहीं खेल पाओगे।

Oppo Reno 11 Pro Battery & Charger

Oppo Reno11 pro और Oppo Reno11 में आपको battery & Charger में फर्क देखने को मिलेगा। आपको Oppo Reno11 pro में 4700 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और इस स्मार्टफोन्स के साथ आपको 80 W का सुपरफास्ट चार्जर मिलने वाला है जोकि इस फोन को 0% से 100% 30 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। और Oppo Reno11 में आपको 4800 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। और इसके साथ आपको 67 W का चार्जर देखने को मिलेगा जोकि आपके स्मार्टफोन को 0% से 100% तक चार्ज करने में 45–50 मिनट लेगा।

Oppo Reno 11Pro Specification Table:

CategoryDetails
Operating SystemAndroid v14
Thickness8.2 mm
Weight190 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.74-inch OLED Screen
Resolution1240 x 2772 pixels
Pixel Density451 ppi
HDR SupportHDR10+, 1200 nits (HBM), 1600 nits (peak)
GlassAsahi Glass AGC DT-Star2
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display TypeCurved
Camera50 MP + 32 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
Camera SensorsSony IMX890 (OIS) + Sony IMX709 + Sony IMX355
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz, Octa Core
RAM12 GB + 12 GB Virtual RAM
Internal Memory256 GB/512 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
WiFiSupported
NFCSupported
USBUSB-C v2.0
IR BlasterIncluded
Battery4700 mAh
Fast Charging80W
Reverse ChargingSupported

Oppo Reno 11 Specification Table:

CategoryDetails
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.6 mm
Weight184 g
Fingerprint SensorIn Display
Display6.7-inch OLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density394 ppi
HDR SupportHDR10+, 800 nits (HBM), 950 nits (peak)
GlassAsahi Glass AGC DT-Star2
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Display TypeCurved
Camera50 MP + 32 MP + 8 MP Triple Rear Camera
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz, Octa Core
RAM8 GB
Internal Memory256 GB/512 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiSupported
NFCSupported
USBUSB-C v2.0
IR BlasterIncluded
Battery4800 mAh
Fast Charging67W
Reverse ChargingSupported

Oppo Reno 11 Pro Price in India

Oppo Reno 11 Pro Price in India और Oppo Reno 11 Price in India में क्या होने वाला है, आपके मन मे ये question जरुर होगा। तो दोस्तो यदि Oppo Reno11 Pro और Oppo Reno 11 में आपको Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset मिल जाता है तो Oppo Reno11 Pro स्मार्टफोन का प्राइस इंडिया में 45000 रुपए तक हो सकता है और Oppo Reno 11 स्मार्टफोन का प्राइस इंडिया में 37–38 thousand तक हो सकता है यदि Oppo Reno11 Pro Mediatek Dimensity 8200 Chipset के साथ आएगा तो आपको ये स्मार्टफोन 35000 रुपए तक इंडिया में देखने को मिलेगा और Oppo Reno 11 भी Mediatek Dimensity 7200 Chipset के साथ आया तो इसकी कीमत 29–30 thousand तक हो सकती है।

वीर सावरकर मूवी 1080p:- Click Here

Oppo Reno 11 Pro Launch Date in India

Oppo Reno 11 Pro launch date in India is January 12, 2024

Conclusion

यदि दोस्तो ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset के साथ आता है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हो यदि ये स्मार्टफोन Mediatek के Chipset के साथ आता है तब भी आप इस smartphone को खरीद सकते हो। परंतु आप इस प्रोसेसर के साथ लगातार ज्यादा टाइम तक सही से गेम्स नहीं खेल पाओगे।

Read More:

Redmi

Realme

POCO

OnePlus

FAQ

ओप्पो रेनो 11 प्रो कब लॉन्च होगा?

12 January 2024.

ओप्पो रेनो 11 कब लॉन्च होगा?

12 January 2024.

ओप्पो रेनो 11 का प्राइस कितना है?

ओप्पो रेनो 11 mediatek के प्रोसेसर के साथ इंडिया में आता है तो ये स्मार्टफोन आपको 29000 रुपए तक मिल जाएगा। यदि ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset के साथ इंडिया में आता है तो ये फोन की कीमत 34000 रुपए तक हो सकती है।

ओप्पो रेनो 11 प्रो का प्राइस कितना है?

ओप्पो रेनो 11 प्रो mediatek के प्रोसेसर के साथ इंडिया में आता है तो ये स्मार्टफोन आपको 35000 रुपए तक मिल जाएगा। यदि ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Plus Gen 1 chipset के साथ इंडिया में आता है तो ये फोन की कीमत 45000 रुपए तक हो सकती है।

Leave a Comment