Vivo X Fold 3 Pro Made By India, Camera, Proformance, Price, Pros & Cons

Vivo ने अपना Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जोकि 2024 में पहला folding स्मार्टफोन है इस फोन के अंदर आपको भर भर के फिचर्स मिलने वाले है और आपको बता दे ये स्मार्टफोन इंडिया में बनाया गया है, इस स्मार्टफोन का प्राइस बहुत ही ज्यादा होने वाला है लेकिन vivo ने इसमें DSLR camera के टक्कर का camera दिया हैं, और इसमें आपको latest processor देखने को मिलेगा जोकि सभी processor का बाप होने वाला हैं vivo के इस Vivo X Fold 3 Pro के बारे में details में बात करेंगे बस आप हमारे साथ बने रहना। एक ऐसा फोन जो आपको फोन के साथ साथ कंप्यूटर और टैबलेट मोबाइल का भी मजा देने वाला हैं, चलो ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करते हुए इस फोन के बारे में details से जान लेते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro Full Specifications:

Vivo X Fold 3 ProSpecification
General
Android Versionv14
Thickness5.2 mm
Weight245 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeLTPO AMOLED Screen
Size8.03 inch
Resolution2200 x 2480 pixels
PPI413
Brightness4500 nits peak
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Camera
Rear64 MP + 50 MP + 50 MP Triple with OIS
Front32 MP + 32 MP Dual
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor3.3 GHz, Octa Core
RAM16 GB
Inbuilt Memory512 GB
Memory CardNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v3.2
IR BlasterYes
Battery
Capacity5700 mAh
Fast Charging100W
Wireless Charging50W
Reverse ChargingYes
Reverse Wireless ChargingYes
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo

Vivo X Fold 3 Pro Camara

एक ऐसा स्मार्टफोन जो DSLR के कैमरे को टक्कर देता हैं जी हां दोस्तो आपने सही सुना क्युकी इसमें आपको 64 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS का सेटअप मिलता है जिससे आप DSLR camera जैसी फोटो निकल सकते हो, और इस फोन में आप 100x तक आसानी से zoom करके फोटो निकाल पाओगे, आपको बहुत मजा आने वाला है इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करके, आप इस folding स्मार्टफोन के main camera से 8k @30fps पर वीडियो recording कर सकते हो, और main camera से ही 4k @60fps पर recording कर सकते हो।

और आपको आगे की साइड इसमें 32 MP का कैमरा मिलता है जिससे आप एक मस्त सेल्फी निकल सकते हो।

Vivo X Fold 3 Pro का कैमरा आपको बिल्कुल Vivo X100 ultra के जैसा मिलने वाला है क्युकी Vivo X100 ultra स्मार्टफोन सिर्फ कैमेरा के नाम पर जाना जाता हैं।

इस स्मार्टफोन से आप नॉर्मल फोन की तरह फोटो निकल सकते हो, और यदि आप इसे unfold करके फोटो निकालना चाहते हो तो आप निकाल सकते हो आपको हल्का सा भी ये फील नहीं होगा की आपने इस फोन को unfold किया हैं।

इस vivo के Vivo X Fold 3 Pro के कैमरे में आपको almost सभी फिचर्स देखने को मिलते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro Display 

इसमें आपको 8.03 inch, LTPO AMOLED Screen मिलती है जोकि एक जबरदस्त डिस्पले है, आपको डिस्पले के साथ एक अच्छा experience देखने को मिलेगा, इसमें आपको In Display Fingerprint Sensor दोनो साइड मिलता है मतलब की जब आप इसे unfold करते हो तब भी आपको इसमें डिस्पले पर fingerprint sensor मिलता हैं।

और जब भी आप इसे fold और unfold करते हो तो आपको बिल्कुल भी feel नही होगा की आपने इसे fold और unfold किया हैं।

आप इसे एक folding जबरदस्त स्मार्टफोन कह सकते हो, क्युकी Vivo ने इसमें बहुत ज्यादा फिचर्स को डाला हैं।

आपको इसमें 4500 nits की peak Brightness मिलती है जोकि आपको out door में डिस्पले को अच्छे से visibal कराएगी, और साइड के बैजल्स की बात करे तो आपको इसमें बैजल्स ना के बराबर मिलते हैं, आप इसमें वीडियो को 2k पर प्ले करके आसानी से देख सकते हो।

और इसकी डिस्पले को आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हो आप इसमें multi tasking कर सकते हो एक साथ कई applications को भी चला सकते हो।

Vivo ने claim किया है की आप इस फोन को यदि डेली 100 बार भी fold और unfold करते हो तब भी आपको 12 साल तक कोई भी थोड़ी सी भी दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी।

Vivo X Fold 3 Pro Ai Features

इसमें आपको vivo ने कुछ ai features provide किए है जोकि बहुत अच्छे है, जैसे की आप इसमें कोई भी वाइस रिकॉर्डिंग करते हो तो ये आपको फ्री में automatic उसे text में कन्वर्ट करके दे देगा। इसी काम को करने के लिए कई ai websites बहुत पैसे चार्ज करती है।

आप इसमें ai की वजह से multi tasking आसानी से कर सकते हो।

Vivo X Fold 3 Pro Ram & ROM

ये vivo स्मार्टफोन 16 GB RAM और 512 GB ROM के साथ आता है इसमें आपको सिर्फ dual nano SIM card स्लॉट दिया जाता है इसलिए आप इसमें एक्स्ट्रा स्टोरेज को भी expend नहीं कर सकते।

Vivo X Fold 3 Pro Battery And Charger 

ये पहला ऐसा folding स्मार्टफोन है जोकि आपको 5700 mAh तक की पावरफुल बैटरी प्रोवाइड करता है और इसके साथ आपको 120 W का चार्जर बॉक्स के अंदर ही दिया जाता है।

ये 120 W का चार्जर आपके फोन को 0 से 100% तक करने में सिर्फ 25–30 मिनट लेता है।

और आप इस folding phone को आराम से 1–1.5 दिन तक heavy use पर आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

Vivo X Fold 3 Pro Gaming Performance and Processor 

इस स्मार्टफोन में आपको snapdragan का लेटेस्ट और तगड़ा Snapdragon 8 Gen3 processor दिया जाता है

इस processer के होने के कारण इस फोन में आपको कभी भी कोई भी हैंगिंग प्रोब्लम देखने को नहीं मिलेगी।

इस फोन में इतना तगड़ा processor के होने से आप इसमें ultra settings पर कोई भी गेम्स खेल सकते हो इसमें सभी गेम्स बहुत ही ज्यादा समुथ चलेगी।

और आपको इसमें गेम्स खेलने में बहुत ही मजा आने वाला हैं।

Vivo X Fold 3 Pro Price In India

ये वाला स्मार्टफोन 6 june 2024 को लॉन्च हो गया है इस फोन में सिर्फ एक ही variant आता है 16/512 GB.

इस वाले वेरिएंट का प्राइस इंडिया में 1,59,999₹ है आप इस स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीद सकते हो।

Pros and cons

Pros:

  1. इसमें आपको लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen3 का Chipset मिलता है जोकि बहुत ही पावरफुल हैं।
  2. 64 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS का सेटअप मिलता है जिससे आप DSLR के टक्कर की फोटो निकल सकते हो।
  3. In Display Fingerprint Sensor
  4. ये स्मार्टफोन other folding स्मार्टफोन के कैंपेरिशन में बहुत ही पतला हैं।
  5. 5700 mAh की बैटरी मिलती है।
  6. Best Gaming Phone साबित हो सकता है।

Cons:

  1. Price बहुत ज्यादा है कोई मिडिल फैमिली वाला इस फोन को खरीद नहीं सकता।

Conclusion:

ये स्मार्टफोन गेमिंग यूजर्स के लिए एक अच्छा फोन साबित हो सकता है, इसके साथ साथ आपको इसमें एक अच्छा कैमरा भी मिल जाता है जिससे आप एक अच्छी फोटो निकल सकते हो, इस स्मार्टफोन को हर तरफ से देखा जाए तो आप इसे एक अच्छा स्मार्टफोन कह सकते हो, लेकिन इस फोन को मिडल क्लास फैमिली वाला नहीं खरीद सकता क्युकी इसका प्राइस बहुत ही ज्यादा हैं।

Leave a Comment