Vivo T3 5g Full Specifications with Pros and Cons And Price

दोस्तों 2024 में Vivo ने Smartphone की दुनिया मे तहलका मचा रखा है, पहले vivo के जो smartphone 25 हजार से ऊपर के होते थे सिर्फ़ उन्हीं में अच्छी Specifactions देखने को मिलती थी | लेकिन अगर बात करें Vivo की T series वाले smartphones की तो इस series ने धूम मचा रखी है फ़िर चाहे आप example के लिए Vivo T2 की बात कर लो या फ़िर T2 pro की, इन दोनों smartphones ने अपनी Launch Date के साथ से ही अपना जादू दिखाना शुरू कर दिया था |

तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी Specifications लेकर आया है अब Vivo T3 5g ये 5G Smartphone

Vivo T3 5g full specifications

Vivo T3 5gDetails
GeneralAndroid v14
Thickness: 7.95 mm
Weight: 188 g
Display6.67 inch, AMOLED Screen
1080 x 2400 pixels
413 ppi
1800 nits Local Peak Brightness
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
16 MP Front Camera
Sony IMX882
TechnicalMediatek Dimensity 7200 Chipset
2.8 GHz, Octa Core Processor
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
128 GB Inbuilt Memory
Memory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
Battery5000 mAh Battery
44W Fast Charging
Reverse Charging
ExtraNo FM Radio
No 3.5mm Headphone Jack
Not Water Proof

Vivo T3 5g Display 

यह Smartphone 6.67 inch की Full Hd+ display और 1800 nits की Peak Brightness के साथ आता है 

जिसकी वजह से इस smartphone में Viewing experience काफी बढिया रहता है |

इस Smartphone में In Display Fingerprint दिया गया है जिससे एक Classy Type Feeling Generate होती है |

Vivo T3 5g Smartphone Camera 

इस smartphone में आपको पिछे की तरफ़ दो Camera Setup देखने को मिलते है जिसमे एक 50MP का Main OIS Camera दिया गया है और उसके ठीक नीचे 2MP का Macro Camera दिया गया है | 

वहीं दुसरी तरफ अगर इसके Front Camera की बात करें तो हमे 16MP का Selfie camera दिया गया है और अगर Camera के बारे में overall देखा जाए तो Vivo के Smartphone अपने camera की वजह से ही जाने जाते हैं, और यकीन मानिए इस Price point के हिसाब से दुसरे smartphones के मुकाबले आपको इस smartphone में एक बेहतरीन Camera Quality मिल जाती है |

अगर Camera setup में कुछ कमी है तो वो है UltraWide camera का ना होना और ये कोई नई बात नहीं है इस Price के smartphones के लिए, लेकिन इस price में भी कई company ultrawide camera दे रही हैं तो अगर vivo भी इसमे ultrawide camera डाल देता तो बात कुछ और होती, मतलब मजा ही आ जाता |

Vivo T3 5g Smartphone Battery 

Vivo के द्वारा आपको इस smartphone में 5000 mAh की बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिए 44w का charger भी in the box दिया गया है जो कि बहोत अच्छी बात है |

Charging की बात करें तो ये smartphone 0-100% चार्ज होने में एक से डेढ घंटे का समय लेगा और Using की बात करे तो एक बार चार्ज करने पे normal Uses में 2 दिन और Heavy Uses में एक दिन का Battery Backup बड़े आराम से देखने को मिल जाएगा |

Vivo T3 5g Smartphone Processor and Performance 

इस smartphone में हमें 7200 chipset का एक दमदार processor provide किया गया है जो इस स्मार्ट फोन को खरीदने के लिए Users को आकर्षित करता है |

आमतौर पर ये 7200 chipset वाला processor 25 हजार या इससे ऊपर की कीमत वाले Smartphones में देखने को मिलता है |

इसके Antutu Score की बात करें तो हमे इस Processor से 7 लाख से भी ज्यादा का Antutu Score देखने को मिलता है जो Gamers के लिए सोने पे सुहागा वाली बात है |

जैसे चाहो वैसे Game खेलो, Not any लैग या Hanging problem .

Vivo T3 5g smartphone Storage 

यह smartphone 2 Variant में लॉन्च हुआ है 8/128 GB और 8/256 GB 

normal users के लिए 8/128 gb वाला variant और Heavy Users के लिए 8/256 gb वाला variant.

Vivo T3 5g Price 

इस फ़ोन को इसकी लॉन्च Date के समय से ही 20 से 22 हजार की कीमत पे रखा गया है |

8/128 और 8/256 वाले variant में केवल 1-2 हजार का ही फर्क देखने को मिलेगा |

online खरीदने पर अगर कोई त्योहार या card offer दिया गया हो तो यह smartphone 18,19 हजार में भी मिल सकता है और अगर वहीं इसके offline price की बात करे तो आपके किसी नजदीकी Vivo showroom/Mobile Shop से आप इसे 17-20 हजार की कीमत पे खरीद सकते हैं |

Vivo T3 5g Pros & Cons 

Pros –

  1. इस price point पे 7200 chipset वाला दमदार processor 
  2. 5000mAh की बैटरी 
  3. Good camera quality 
  4. Full Hd + display जिसकी वजह से Video देखने का experience और ज्यादा बेहतर होगा 
  5. NETFLIX पे HDR + का SUPPORT 
  6. Back Camera से 4K VIDEO RECORDING और Front Camera से भी 4k video recording 
  7. OIS का SUPPORT और BACK CAMERA से 4K में OIS Video Recording 
  8. 1800 nits की धूप में भी चमकने वाली Brightness 
  9. चार्जर box में दिया गया है 
  10. यह smartphone Android 14 के साथ out of the box देखने को मिलता है 
  11. 2 साल के major updates और 3 साल के Security Updates का Promise किया गया है 
  12. updates time to time मिल जाते हैं कोई Tension वाली बात नहीं है 
  13. premium design 
  14. पुराना रिश्ता है vivo से और भरोसा भी
  15. no heat issues 
  16. no lagg or hanging problem 

 Cons – 

  1. No Ultrawide camera, company को ultrawide camera देना चाहिए था क्युकि इस price पे होता ही है आमतौर पर |
  2. यह smartphone FUNTOUCH OS के साथ आता है जिसकी वजह से आपको इसमे बहुत सारे 3rd party apps देखने को मिल जाएंगे लेकिन आप उन्हें आसानी से uninstall कर सकेंगे |

Overall Conclusion 

दोस्तों अगर देखा जाए तो 20 हजार तक की कीमत में हमे बहुत से smartphones देखने को मिल जाते हैं भले ही फ़िर वो MOTOROLA company की तरफ से लॉन्च हुए हों या फिर चाहे Poco, Redmi या LAVA company की तरफ से लॉन्च हुए हो और इन बाकी company के smartphones में आपको और भी कई अजीबो गरीब smart features देखने को मिलेंगे.

* लेकिन अगर बात करें एक smartphone के सबसे ज्यादा important Features या फ़िर उस Smartphone की Specifications की तो एक अच्छे smartphone की पहचान होती है उसके Camera, बैटरी, Performance, Display Quality, Design & Looks और Storage से | इस price ने इन सब specifications के मामले में Vivo T3 5g का कोई मुकाबला नहीं |

* अगर आपका बजट 20 हजार तक का एक best smartphone लेने का है तो आप निश्चित ही बिना किसी झिझक के इस smartphone को खरीद सकते हैं |

Leave a Comment