Samsung F55 5g Launch Date In India And Full Specifications, Pros And Cons

Samsung F55 5g Launch Date In India And Full Specifications, Pros And Cons

Samsung ने फिर से 2024 में एक और 5g स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Samsung F55 5g स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन की लुक आपको बहुत ही ज्यादा प्रिमिमम लगेगी क्युकी अबकी बार sumsung ने अपने इस स्मार्टफोन की बैक साइड में बहुत ही अच्छा काम किया है, इस Samsung F55 5g फोन में आपको 2 कलर्स मिलते है जोकि दोनो ही बहुत अच्छे है जैसे की आप नीचे फ़ोटो में देख सकते हो।

Samsung F55 5g Launch Date In India And Full Specifications, Pros And Cons

तो दोस्तो चलिए sumsung f55 5g के बारे में थोड़ा अच्छे से जानते हैं।

Samsung F55 5g Full Specifications

Samsung F55Specification
Design
Thickness7.8 mm
Weight178 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
TypeSuper AMOLED Plus
Size6.7 inch
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density393 ppi
Brightness1000 nits (HBM)
Refresh Rate120 Hz
NotchPunch Hole
Camera
Rear Camera(s)50 MP + 8 MP + 2 MP (Triple) with OIS
Front Camera50 MP
Video Recording4K @ 30 fps
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen1
ProcessorOcta Core, 2.4 GHz
RAM8 GB/12 GB
Internal Memory128 GB/256 GB
Expandable MemoryMemory Card (Hybrid), up to 1 TB
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Fast Charging45W
Reverse ChargingYes
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
Water ResistanceNot Waterproof

Samsung F55 5g Display

Samsung F55 में आपको 6.7 inch, Super AMOLED Plus Screen दी जाती है 120 Hz Refresh Rate के साथ में जिससे ये स्मार्टफोन बहुत समूथ चलता हैं और इसमें आपको 1000 nits की high brightness मिलती है जिससे आपको फुल रोशनी में भी सही से डिस्पले visible हो जाती है, इस स्मार्टफोन में आपको In Display Fingerprint Sensor मिलता है जोकि बहुत अच्छी बात है।

Samsung F55 5g Camera

तो दोस्तो sumsung f55 smartphone में आपको 50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS के साथ मिलता है, और इसमें सेल्फी कैमरा आपको 50 MP का मिलता है, ये स्मार्टफोन आपको ठीक ठाक अच्छी फोटो निकल कर देता हैं और आप इसके दोनों कैमरे से 4k video recording कर सकते हो और इसके अलावा आपको इस फोन के कैमरे में दूसरे स्मार्टफोन के बिल्कुल सिमिलर फिचर्स मिलते हैं।

Samsung F55 Battery

यदि हम इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh की Battery दी गई है जोकि फुल चार्ज पर 2 दिन आराम से निकल सकती है, जोकि इस स्मार्टफोन की अच्छी बात है और ये स्मार्टफोन 45 W का चार्जर सपोर्ट करता है लेकिन इसके साथ में इस स्मार्टफोन की एक बहुत ही बेकार बात ये है की इसमें आपको चार्जर नहीं दिया जाता आपको चार्जर को अलग से खरीदना पड़ता है लेकिन जिस price rate में ये स्मार्टफोन आता है उस हिसाब से इसमें आपको सब कुछ दिया जाना चाहिए था।

Samsung F55 5g Ram and Storage

Samsung ने अपने इस स्मार्टफोन को 3 variants में निकला है 8/128GB, 8/256GB और 12/256GB और इसके साथ आप इसमें एक्स्ट्रा 1TB तक का मेमोरी कार्ड को डाल सकते हो, इस स्मार्टफोन में आप ड्यूल सिम या एक सिम और एक memory card डाल सकते हो।

Samsung F55 5g Launch date

Samsung F55 5g Launch Date In India में ये स्मार्टफोन 29 May 2024 को लॉन्च किया जा रहा है आप इस स्मार्टफोन को 29 May 2024 के बाद filpkart से खरीद सकते हो।

Samsung F55 5g Price

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की ये स्मार्टफोन 3 variant में आता है तो दोस्तो इस sumsung F55 5g स्मार्टफोन का प्राइस हर variant का अलग हैं जैसे की 8/128GB वाला variant 26-27 thousand का आता है, और 8/256GB वाला variant 29-30 thousand का आता है और 12/256GB वाला variant आपको 32- 33 thousand का देखने को मिलता है लेकिन दोस्तो इन स्मार्टफोन का प्राइस उपर नीचे होता रहता है यदि आप आज के दिन वाला प्राइज जानना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके जान सकते हो।

flipkart logo

Pros And Cons

Pros:

  1. Samsung F55 5g देखने में बहुत ही ज्यादा primium लगता है।
  2. इस स्मार्टफोन मैं आप दोनो कैमरे से 4k video recording कर सकते हो।
  3. इसमें आप 1TB तक एक्स्ट्रा स्टोरेज को expend कर सकते हो क्युकी आपको इसमें memory card स्लॉट दिया जाता है लेकिन आपको आज के टाइम में आने वाले सभी स्मार्टफोन में memory card स्लॉट नहीं मिलता।
  4. In Display Fingerprint Sensor दिया जाता है।
  5. इसमें आपको latest Android v14 मिलता है।
  6. ये फोन 178g का हैं without case
  7. Samsung आपको इसमें 4–5 साल के सिक्योरिटी update देता है।
  8. आप इसमें यूटयूब पर वीडियो 2k पर आसानी से प्ले कर सकते हो।

Cons:

  1. Price बहुत ज्यादा हैं।
  2. इसमें आपको चार्जर नहीं दिया जाता।
  3. Not Water Proof
  4. इसमें आपको Snapdragon 7 Gen1 Chipset मिलता है लेकिन जिस हिसाब से इसका प्राइस हैं आपको इसमें इससे बड़ा प्रोसेसर मिलना चाहिए था।
  5. इसमें आप ज्यादा टाइम तक गेम्स नहीं खेल सकते क्युकी ये smartphone जल्दी गर्म हो जाता है।
  6. No 3.5mm Headphone Jack

Samsung F55 Conclusion

तो दोस्तो अब बात कर लेते है की आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या नहीं तो दोस्तो यदि हम इसके फिचर्स को देखें तो ये स्मार्टफोन ठीक ठाक है आप इस स्मार्टफोन को नॉर्मली इस्तेमाल कर सकते हो जैसे आप दूसरे स्मार्टफोन को करते हो, लेकिन ये स्मार्टफोन लुक के हिसाब से बहुत ही ज्यादा मस्त लगता है, यदि दोस्तो ये स्मार्टफोन के सभी variant आपको 20–25 thousand के बीच के प्राइस में मिलते तो ये स्मार्टफोन आपके लिए सबसे बेस्ट स्मार्टफोन होता, लेकिन दोस्तो इसका प्राइस बहुत ही ज्यादा है इसलिए ये स्मार्टफोन आपके लिए सिर्फ ठीक ठाक रहेगा यदि आपको कोई नया स्मार्टफोन खरीदना था और आपका बजट इस स्मार्टफोन को खरीदना का है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हो।

Leave a Comment