नमस्कार दोस्तों!
smartphones की भागदौड़ भरी जिंदगी में आए दिन कोई ना कोई फोन हमे देखने को मिल रहा है जिसके लिए सभी smartphone company जी जान से लगे पड़े हैं अपने smartphones को बेहतर बनाने में ।
OnePlus smartphone company भी इस तरह की Race में हिस्सा लेती है और अपनी लम्बी छलांग से इस race में आगे भी निकल जाती है ।
जी हाँ दोस्तों!
OnePlus की तरफ से एक और जबर्दस्त फोन निकल कर के आने वाला है जिसका नाम है ONEPLUS NORD 4 5g ये फोन basically अपनी performance के लिए जाना जाएगा, infact अगर इस फोन में कोई सबसे ज्यादा कमाल की चीज है तो वो यही है – इसका powerfull processor जिसके बारे में हम आगे detail से बात करने वाले हैं |
चलिए अब एक एक करके जानते हैं OnePlus Nord 4 5g Specifications को
One Plus Nord 4 5g full Specifications
OnePlus Nord 4 5g | Specification |
---|---|
Display | 6.78-inch AMOLED Screen |
1240 x 2772 pixels | |
448 ppi | |
2000 nits Peak Brightness | |
120 Hz Refresh Rate | |
Punch Hole Display | |
Camera | 50 MP + 13 MP + 5 MP Triple Rear Camera with OIS |
4K @ 30 fps UHD Video Recording | |
16 MP Front Camera | |
Technical | Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 Chipset |
2.8 GHz Octa Core Processor | |
8 GB RAM | |
128 GB Inbuilt Memory | |
Memory Card Not Supported | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC | |
USB-C v2.0 | |
IR Blaster | |
Battery | 5500 mAh Battery |
100W Supervooc Fast Charging | |
Extra | No FM Radio |
No 3.5mm Headphone Jack |
OnePlus Nord 4 Display
यह smartphone हमे 6.74 inch की Amoled की काफी बेहतरीन display के साथ देखने को मिलने वाला है ।
अगर बात करें इसके refresh rate की तो इसमे हमे 120Hz का refresh rate मिलने वाला है ।
OnePlus Nord 4 Brightness की अगर बात करें तो हमे इसमे 2150 nits की Peak Brightness देखने को मिलेगी और ये अब तक के Nord Phones की सबसे Higher display रहने वाली है।
brightness के मामले मे बेचिन्त हो जाइये क्युकि 2150 nits की peak brightness के साथ आप धूप में भी बड़ी आसानी से इस smartphone को इस्तेमाल कर पाएंगे।
OnePlus Nord 4 की display HDR 10+ supported है जो कि बहुत ही अच्छी बात है Users के लिए।
इस smartphone में हमे In Display Fingerprint देखने को मिलते हैं जो इस फ़ोन को एक classy feel देते हैं और वही दूसरी तरफ Face Lock भी देखने को मिल जाता है।
OnePlus Nord 4 5g Battery and charger
यह smartphone 5500mAh की एक बड़ी battery के साथ आता है यानि की अब आपको इस smartphone की charging को लेकर कोई tension लेने की जरूरत नहीं है।
अगर इसके charger की बात करे तो 100w का एक Fast Charger दिया जाता है इस smartphone के साथ जो कि इसे आधे घंटे से भी कम समय में charge करके दे देगा और फिर आप पूरे एक दिन से 2 दिन तक इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।
OnePlus Nord 4 5g Ram and Storage
यह फोटो आपको तीन varient मे देखने को मिलेगा जिसमे से पहला है 8/128 GB वाला varient और उसके बाद है 12/256 GB और फिर आता है 16/512 GB वाला VARIENT.
storage के मामले में इस smartphone में कोई कमी नही रखी गयी है। जैसे चाहो वैसे Use करो। तो आपको जो varient लेना होगा उसकी pricing उसी हिसाब से घटती बढती रहेगी।
OnePlus Nord 4 Camera Review
इस smartphone की back side में हमे 2 camera setup देखने को मिलते हैं
50 MP का REAR CAMERA और फिर 8 MP का ULTRAWIDE CAMERA.
SELFIE CAMERA की बात करें तो 16 MP का camera दिया गया है ।
overall camera के बारे में बात करें तो ठीक ठाक photos ही देखने को मिलती है, कुछ ज्यादा extra ordinary काम नहीं किया गया इसके camera पर और हमने शुरू शुरु में यही बात की थी कि ये फोन अपनी performance की वजह से जाना जाएगा, लेकिन फिर भी camera इतना बेकार नहीं है |
Average Photos click करके दे देगा ये फोन आपको ।
Pricing के हिसाब से देखा जाए तो इसके camera मे थोड़ा और Optimisation करने की जरूरत है और शायद आगे चलकर Updates के साथ इसका camera और ज्यादा अच्छा हो जाए, कुछ नहीं कह सकते ।
OnePlus Nord 4 Performance
जी हाँ दोस्तों जिसका आपको बेसब्री से इन्तेजार था अब हम finally उसी की बात करने वाले हैं, जैसा कि हमने कहा कि यह फोन अपनी performance की वजह से जाना जाएगा तो उसकी भी एक वजह है जो है इसका तगड़ा processor.
Snapdragon 7+ Gen 3 के processor के साथ ये फोन India में भी Launch होगा और यकीन मानिए ये बहोत कमाल का processor है बहोत तगड़ा, ठीक 8 gen 2 के processor की तरह रहने वाला है इसका processor क्युकि इसमे कुछ चिजे 8 gen वाले processor की डाली गयी हैं ।
अगर बात करें हम OnePlus Nord 4 5g के Antutu Score की तो इसका antutu score लगभग 14 लाख के आसपास आता है और ये बहुत अच्छी बात है इसके लिए।
कुल मिलाकर gamers को ये फोन निराश नहीं करेगा ।
तो gamers को ये फोन जरूर experience करना चाहिए ।
इसके अलावा और भी कुछ छोटी छोटी चिजे हैं जो एक smartphone मे होनी चाहिए और वो इसमे भी हैं जैसे कि –
- Speaker Grill
- IR BLASTER
- NOISE CENCELLATION
- ALERT SLIDER etc.
OnePlus Nord 4 Pros & Cons
Pros –
- 5500 mAh की big battery
- 100W का fast charger
- Rear camera से 4k 60fps recording
- AI से फोटो का background बड़ी बारीकी से हटाना
- Android 14 के साथ out of the box और oxygen os के साथ इस फोन का आना
Cons –
- Heavy in weight because of its 5500 mAh big battery
- 202 gm का वजन है इस smartphone का तो शायद आपको in hand feel थोड़ी भारी लगे
- Camera Quality Should be optimised क्युकि इस price range में थोड़ा और अच्छा किया जा सकता है camera को अच्छी photos के लिए
Overall Conclusion
दोस्तों वैसे तो इस smartphone में एक powerfull processor के अलावा कुछ और खास देखने को नहीं मिलता क्युकि इसका camera decent quality का ही है जबकि इसे थोड़ा हट के होना चाहिए था |
25 से 30 हजार की Range में आपको ये फोन मिल जाएगा जबकि इस Range में और company के smartphone भी हैं जो इससे बेहतर Specifications के साथ आते हैं, for example Vivo x100, Motorola के कुछ smartphones हैं, Infinix के फोन भी हैं और यहां तक की POCO के भी कुछ smartphones इससे बेहतर optimisation देते हैं, बाकि अगर आप इसके powerfull processor को feel करना चाहते हैं तो you should definately try it बाकि कुछ ज्यादा खास नहीं है इस smartphone में ।