Motorola Edge 50 Fusion 5g Full Specifications with Pros and Cons And Price

तो दोस्तो Motorola एक ऐसी कंपनी है जिसके स्मार्टफोन मार्किट में आते ही 4–5 दिन में ही out of stock हो जाते है, और motorola ने 2024 के अंदर अभी तक अपने बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए है और सभी स्मार्टफोन कुछ ही दिनो के अंदर अंदर out of stock हो गए है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की motorala के स्मार्टफोन किस level के होते है, और अब motorala अपना Motorola Edge 50 Fusion 5g को लॉन्च करने जा रहा है, जोकि एक बेहतरीन स्मार्टफोन है,

Motorola एक मात्र ऐसी कम्पनी है जो अपने सभी स्मार्टफोन का प्राइस बिल्कुल ही जैनवन रखती है, ताकि सभी इनके फोन को आसानी से खरीद पाए, और Motorola अपने हर स्मार्टफोन के अंदर अपने सभी यूजर्स को देखते हुए सभी फिचर्स को डाल देती है, और इसी कारण से ही मोटोरोला के सभी स्मार्टफोन कुछ ही दिनो में out of stock हो जाते है, अब इसी तरह मोटरोला ने मार्किट में Motorola Edge 50 Fusion 5g को उतारा है ये एक जबरदस्त स्मार्टफोन है और इसका जो प्राइस है वो भी motorola ने बिल्कुल ही जैनवन रखा है

तो चलिए सबसे पहले हम Motorola Edge 50 Fusion 5g के specifications को अच्छे से जान लेते है,

Motorola Edge 50 Fusion 5g Specifications:

Motorola Edge 50 FusionSpecifications
General
Android Versionv14
Build QualityGood
Thickness7.8 mm (Slim)
Weight174.9 g (Light)
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Display
Size6.67 inch, pOLED Screen
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density395 ppi
Color Gamut100% DCI P3, 1600 Peak Nits, 1200 HBM Nit
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate144 Hz
Touch Sampling Rate360 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 13 MP Dual Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera32 MP
SensorSony Lytia 700C
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7s Gen2
Processor2.4 GHz, Octa Core
RAM8 GB/12 GB
Internal Memory128 GB/256 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.2
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging Speed68W TurboPower Charging
Extra FeatureReverse Charging
Extra
RadioFM Radio with Recording
Headphone JackNo 3.5mm Headphone Jack

Motorola Edge 50 Fusion Display 

Moto ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 inch, pOLED Screen दी है और इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 की protection मिलती है, और इसमें आपको In Display Fingerprint Sensor मिलता है जोकि इस प्राइस रेंज पर कोई नहीं देता, इसके साथ साथ आपको इसमें 1600 Peak Nits की ब्राइटनेस देखने को मिलती है जोकि आपको sunlight में भी स्क्रीन को बहुत ही अच्छे से visibal दिखाएगी।

Motorola Edge 50 Fusion 5g Camera

Motorola अपने हर स्मार्टफोन के अंदर एक अच्छा कैमरा प्रोवाइड करता है लेकिन इस स्मार्टफोन के अंदर moto ने अपने कैमरे को लेकर बहुत ही ज्यादा बढ़िया काम किया है moto ने इस स्मार्टफोन में आपको 50 MP + 13 MP Dual Rear Camera with OIS के साथ दिया है, जोकि बहुत अच्छी बात है क्युकी जिस प्राइस रेंज में ये स्मार्टफोन आया है उस प्राइस के हिसाब से कोई भी दूसरी कंपनी आपको ऐसा कैमेरा प्रोवाइड नहीं कर सकती, और motorola ने अपने फ्रंट कैमरे पर भी बहुत काम किया है इसमें आपको 32 MP Front Camera मिलता है, और इन दोनों कैमरे से आप बहुत ही बढ़िया फोटो क्लिक कर सकते हो, और दोस्तो इन दोनो कैमरे से आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर सकते हो।

Motorola Edge 50 Fusion Battery

इस स्मार्टफोन के अंदर मोटोरोला ने 5000 mAh की Battery दी है और इसके साथ आपको इसमें 68W TurboPower Charging मिलता है जोकि आपके फोन को 0 से लेकर 100% तक होने में 30-40 मिनट लेता है, और यदि आप इस स्मार्टफोन को नॉर्मली इस्तेमाल करते हो तो आप इसे लगातार 2 दिन तक बिना चार्ज किए इस्तेमाल कर सकते हो यदि आप इसका heavy use करते हो तो आपको इसका बैटरी बैकअप 1 दिन का देखने को मिल जाता है।

Motorola Edge 50 Fusion 5g Processor

Moto ने अपने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen2 Chipset दिया है जोकि बहुत ही तगड़ा processor है और ये इस स्मार्टफोन की बहुत अच्छी बात है, क्युकी दूसरे स्मार्टफोन इस प्राइस रेंज पर आपको इस तरह का chipset प्रोवाइड नहीं करते, इस फोन के अंदर आप हाई सेटिंग्स पर बहुत ही अच्छे से गेम्स को प्ले करके खेल सकते हो इसमें आपको कोई हंगिंग प्रोब्लम देखने को नही मिलेंगी।

Motorola Edge 50 Fusion 5g Ram And Storage

Motorola Edge 50 Fusion के आपको 2 variant देखने को मिल जाते है 8/128 GB 12/256 GB दोनो वेरिएंट बहुत ही अच्छे है लेकिन आपको इन दोनों variant में एक्स्ट्रा स्टोरेज expend करने का स्लॉट नहीं दिया जाता।

Moto Edge 50 Fusion 5g Price

दोस्तो इन सभी स्मार्टफोन का प्राइस ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन motorola ने अपने 8/128 GB वाले variant को 21–22 thousand के प्राइस में लॉन्च किया है, और 12/256 GB वाला variant आपको 23–24 thousand का देखने को मिलता है, लेकिन दोस्तो जिस हिसाब से moto ने अपने इस स्मार्टफोन में भर भर कर फिचर्स निकाले है उस हिसाब से ये प्राइस रेट बहुत ही अच्छे है, क्युकी दूसरी कंपनियां इस प्राइस रेट पर आपको बस एक नॉर्मल सा फोन पकड़ा देती है, लेकिन moto ने इस प्राइस रेंज में आपको सब फिचर्स प्रोवाइड कर दिए है इस स्मार्टफोन का आज का प्राइस देखने के लिए नीचे buy now पर क्लिक करें।

Motorala Edge 50 Fusion 5g Launch Date In India 

Moto का ये स्मार्टफोन India में 31 मई 2024 को लॉन्च होने जा रहा है, यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हो तो इसकी सेल आपको फिल्पकार्ट पर जल्द ही देखने को मिल जायगी।

Pros and cons

Pros:

  1. इसके specs के हिसाब से Price rate बहुत अच्छा है।
  2. IP 68 की रेटिंग है, फोन पर पानी लगने से भी कुछ नहीं होगा।
  3. जबरदस्त कैमेरा दिया गया है।
  4. Snapdragon 7s Gen2 Chipset का प्रोसेसर मिलता है।
  5. 4K @ 30 fps UHD Video Recording
  6. In Display Fingerprint Sensor
  7. Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटैक्शन मिलती हैं।
  8. Moto 3 साल के major update देता है, और 4 साल के सिक्योरिटी update 

Cons:

  1. Memory Card Not Supported
  2. No 3.5mm Headphone Jack

Conclusion:

यदि दोस्तो आपको एक अच्छा और एक जबरदस्त स्मार्टफोन की जरूरत है, जोकि सही price rate में आता हो, तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहने वाला है क्युकी इस स्मार्टफोन का प्राइस भी बहुत ठीक है और इसके फिचर्स तो सभी फोन के कंपैरिजन में लाजवाब है, हमारे हिसाब से आपके लिए ये स्मार्टफोन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, यदि आपको इसके बारे में और अच्छे से जानना है तो आप नीचे दी गई वीडियो को प्ले करके इस स्मार्टफोन के बारे में और अच्छे से जान सकते हो।

Leave a Comment