Iqoo z9x 5g smartphone under 15,000 rupees, Full specifications, Pros and cons

Iqoo ने budget series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसमे आपको पावरफुल Snapdragon 6 Gen1 का Chipset मिलता है, जिस प्राइस रेंज में iqoo z9x 5g स्मार्टफोन iqoo ने लॉन्च किया है इस प्राइस रेंज में आपको कोई भी इतना पावरफुल processer नहीं देगा।यदि आप iqoo z9x 5g के स्मार्टफोन को लेकर कंफ्यूज हो की आपको ये स्मार्टफोन लेना चाहिए या नहीं, या फिर ये वाला स्मार्टफोन आपके लिए सही रहेगा या नहीं उसे जानने के लिए नीचे जरूर पढ़ें।

Iqoo Z9x 5g Full Specifications

Iqoo Z9x 5gSpecifications
GeneralAndroid v14
Thickness: 7.99 mm
Weight: 199 g
Side Fingerprint Sensor
Display6.72 inch, IPS Screen
Resolution: 1080 x 2408 pixels
Pixel Density: 393 ppi
Peak Brightness: 1000 nits
Refresh Rate: 120 Hz
Punch Hole Display
CameraRear: 50 MP + 2 MP Dual
Video: 4K UHD
Front: 8 MP
TechnicalQualcomm Snapdragon 6 Gen1
CPU: 2.2 GHz, Octa Core
RAM: 4 GB + 4 GB Virtual
Storage: 128 GB
Expandable: up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.1, WiFi
USB-C v2.0
BatteryCapacity: 6000 mAh
Charging: 44W Flash Charge
Reverse Charging
ExtraNo FM Radio

Iqoo Z9x 5g Processer And Performance

जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की आपको इस स्मार्टफोन मैं Snapdragon 6 Gen1 का Chipset मिलता है जोकि एक पावरफुल processer हैं दोस्तो इस कारण से iqoo कम्पनी 4 साल का क्लेम करती है की आपको इस फोन में 4 साल तक कोई भी हैंगिंग प्रोब्लम देखने को नहीं मिलेगी। इस फोन का antutu score 5 lakh+ निकल कर आता है जोकि इस प्राइस रेंज में बहुत अच्छी बात है।

Iqoo Z9x 5g Gaming Performance

अब बात करते है iqoo z9x की गेमिंग performance के बारे में तो दोस्तो जैसे की आपको पता है इसमें आपको Snapdragon 6 Gen1 का पावरफुल chipset मिलने वाला है तो इसकी वजह से आप इस स्मार्टफोन में लंबे समय तक medium settings पर आसानी से गेम्स खेल पाएंगे।

आप गेम्स का अच्छे से आनंद 8/128 GB वाले variant में अच्छे से उठा पाएंगे। यदि आप इससे छोटे वाला variant लेते हो तब आप अच्छे से गेम्स का आनंद नही उठा पाओगे क्युकी आपको उसमे थोड़ी लैगिंग प्रोब्लम देखने को मिल जायगी।

Iqoo Z9x Display 

इस फोन में आपको 6.72 inch की IPS Screen मिलती है, जोकि लम्बी डिस्पले है और इसकी डिस्पले में आपको साइड वाले बेजल्स ना के मात्र मिलते हैं और इसके साथ आपको इसमें 1000 nits Local Peak Brightness मिलती है जिसकी मदद से आप फुल लाइट में भी स्क्रीन को सही से देख पाएंगे, iqoo के इस स्मार्टफोन में screen colours अच्छे निकल कर आते है आप इसमें videos देखते हुए अच्छे से enjoy कर पाएंगे।

इस स्मार्टफोन की Thickness आपको 7.99 mm की मिलती है और ये फोन flexible स्मार्टफोन है जिससे ये स्मार्टफोन देखने में प्रीमियम लगता हैं और अच्छे से फोन हाथो में फिट हो जाता है।

इस फोन में आपको Side Fingerprint Sensor दिया जाता हैं।

iqoo z9x 5g Camera

Iqoo के कैमरे की बात करे तो आपको इसमें 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera का सेटअप मिलता है, जिससे आप एक ठीक ठाक फोटो को निकल सकते हो और आपको आगे की साइड 8 MP का Front Camera दिया जाता है।

यदि आप इस iqoo z9x 5g के 8/128 GB वाले variant को खरीदते हो तो आप rear camera से 4k video recording कर पाएंगे।

यदि आप इससे छोटे variant को खरीदते हो तो आप 1080p UHD @30 fps पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो, और फ्रंट कैमरे से आप हर वेरिएंट में 1080p पर वीडियो सूट कर पाएंगे।

iqoo z9x Ram And Storage

ये स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में आता है, 4/128 GB, 6/128 GB, 8/128 GB बस आपको इन तीनों वेरिएंट में इनके प्राइस में diffrence देखने को मिलेगा, बाकी सभी फिचर्स बिल्कुल सेम मिलते है।

इस iqoo के फोन में आप Extra storage भी एक्सपेंड कर सकते हो, इसमें आपको मेमरी कार्ड स्लॉट भी दिया जाता है।

iqoo z9x 5g Battery And Charger 

इसमें आपको 6000 mAh के बैटरी दी जाती है जोकि आपका साथ बहुत लम्बे समय तक देगी, आप इस फोन को 1.5–2 दिन heavy use पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो, और इसके साथ आपको 44 w का चार्जर दिया जाता हैं, जोकि आपके फोन को 0–100% करने में 1–1:15 घण्टे तक का समय लेता है क्युकी इस फोन में आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

iqoo z9x 5g Price

जैसे की आपको पता है ये फोन 3 वेरिएंट में आता है तो हर वेरिएंट का प्राइस अलग होगा, 4/128 GB वाला variant आपको 12–13 हजार रूपए के अंदर मिल जाता है, और 6/128 GB वाला वेरिएंट आपको 14–15 हजार रूपए के बीच मिल जाता है और 8/128 वाला variant आपको 16 हजार तक मिल जाता है यदि आप कोई डिस्काउंट कूपन इस्तेमाल करते हो तो आपको हर variant पर 1–2 हजार रुपए का डिस्काउंट आसानी से मिल जाएगा।

दोस्तो इन स्मार्टफोन का प्राइस ऊपर नीचे होता रहता है यदि आप इस फोन के आज के प्राइस को जानना चाहते हो तो आप नीचे BUY Now पर क्लिक करके जान सकते हो।

Pros and cons

Pros:

  1. Snapdragon 6 Gen1 का पावरफुल Chipset मिलता हैं।
  2. सही प्राइस रेंज में आता हैं।
  3. 6000 mAh की Battery मिलती है और 44 W का चार्जर साथ में दिया जाता हैं।
  4. आप इसमें गाने वाली लीड भी इस्तेमाल कर सकते हो।
  5. मैमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया जाता हैं, आप इसमें 1TB Tak एक्स्ट्रा स्टोरेज expend कर सकते हो।
  6. प्रीमियम लुक मिलती हैं।

Cons:

  1. Side Fingerprint Sensor मिलता है, iqoo ने डिस्पले fingerprint sensor देना चाहिए था।

Conclusion:

यदि दोस्तो आपको एक बजट और 5g स्मार्टफोन की जरूरत है तो आप इसे खरीद सकते हो, यदि आपको एक ठीक ठाक कैमरे वाला स्मार्टफोन चहिए और आप उसमे अच्छे से गेम्स खेल पाए तो ये स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता हैं यदि आपका बजट इस स्मार्टफोन के बजट से ज्यादा है तो आप Motorola, Samsung, Vivo, Poco के स्मार्टफोन के साथ जा सकते हो क्युकी इन कंपनियों ने भी 2024 में बहुत ही बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च किए है जोकि प्राइस रेंज में भी बहुत अच्छे हैं।

Leave a Comment