5 Best Smartphones Under 10000 : सबसे सस्ते 5g Smartphone

नमस्कार दोस्तों!
एक बार फिर से हम आ गए हैं आपके लिए best smartphones लेकर.
अगर आपका बजट 10,000 rs तक का Smartphone लेने का है और अगर आप confused हैं कि कौन सा Smartphone आपके लिए बेहतर है तो आज आपको आसानी हो जाएगी फोन खरीदने मे.

एक अच्छा फोन खरीदने से पहले हम क्या चीज Check करते हैं?
*Good Display
*Good Battery
*Good Camera और
*Good Performance.
ये चार Qualities.

और आज हम जिस- जिस Smartphone की बात करने वाले हैं उन सब मे आपको ये 4 Qualities देखने को मिलेगी. इसीलिए हमने आपके लिए 5 Best Smartphones Under 10000 rs वाले select किए हैं.
एक-एक करके हम सभी Smartphones और उनकी Specifications के बारे में जानते हैं….

5 Best Smartphones Under 10000 वाले कोन से है।

दोस्तो आज के इस लेख में आपको हम 5 Best Smartphones Under 10000 वालो के बारे में बताने वाले है जोकि 5g स्मार्टफोन्स रहने वाले है, और इस लेख में आपको इन सब स्मार्टफोन के advantages(Pros) और disadvantages(Cons) और specification के बारे में भी आपको जाने को मिलेगा। तो दोस्तो चलिए शुरू करते है….

No.5 – ITEL P55 5G Smartphone

Itel p55 एक 5g स्मार्टफोन है, जोकि ये वाला स्मार्टफोन आपको 10000 रुपए के नीचे मिलने वाला है यदि आपको Best Smartphones Under 10000 रूपए वाला चाहिए तो आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हो। यदि आप इस मोबाइल को लेके कन्फ्यूज हो तो आप itel p55 5g pros and cons को एक बार जरूर पढ़े, क्योंकि pros and cons को पढ़ने के बाद आपकी सारी कन्फ्यूशन दूर हो जाएगी यदि आपको ये वाला स्मार्टफोन पसंद नहीं आता तो आप नीचे वाले स्मार्टफोन्स को देख सकते है।

Itel P55 5g Pros and Cons According to Price Range….

Itel P55 5g *Pros :-

  1. Performance
    इस smartphone मे Mediatek dimensity 6080 processor को यूज किया गया है और अगर इसके Antutu score की बात करें तो हमें 4 लाख+ Antutu score देखने को मिल जाएगा.
  2. 6/128 GB Storage at this price range is good enough
  3. 5000 mAh battery
    with 18w charger.
    Normal Uses मे ये फोन एक दिन आराम से निकाल देगा.
  4. 50MP Rear camera
    Price point के हिसाब से आप अच्छी Photos Click कर पाओगे.

Itel P55 5g *Cons –

  1. No Ultra-wide camera
    10 हजार कीमत वाले फोन से Ultra-wide camera हटा देना थोड़ा निराश कर देता है.
  2. Display
    HD+ Display है लेकिन अगर Full HD+ display होती तो और मजा आता.
  3. इस फोन का UI एक Negative point है क्योकि इसमे जो UI दिया गया है उसका पुराना Record यही कहता है कि ये फोन आज नहीं तो कल हैंगिंग प्रॉब्लम दिखा देगा.

Itel P55 5g Specifications:-

  • 5G Smartphone
  • Dual Band Wi-Fi
  • Bluetooth 5.1 का Support
  • Dual 4G Volte
  • OTG Support
  • 6 GB RAM
  • 128 GB ROM
  • 50MP MAIN CAMERA+ AI LENS

NO.4 Lava blaze 2 5G

Lava blaze 2 भी एक 5g smartphone है ये वाला स्मार्टफोन भी आपको 10000 रुपए के अंदर–अंदर मिल जाएगा। और lava blaze 5g pros and cons को भी जानने के लिए नीचे जरूर पढ़े।

Lava Blaze 5g Pros and Cons

Lava Blaze 5g Pros

  1. Performance
    Mediatek dimensity 6020 processor used in this smartphone. Processor थोड़ा पुराना है लेकिन इस price मे ये processor होना काफी अच्छी बात है. इसका Antutu Score 4 लाख के आसपास देखने को मिलेगा. Normal User भी अब Gaming का थोड़ा फायदा उठा सकेंगे.
  2. 5000 mAh battery with 18w charger
    normal uses मे ये फोन एक से दो दिन के बीच आराम से निकाल देगा.
  3. 50MP Rear Camera + 8 MP Selfie Camera
    अगर इस फोन के camera की बात करे तो ये फोन हमे Decent Photos Click करके देता है और इस Price Point के हिसाब से बहुत ज्यादा उम्मीद भी नही की जा सकती.

Lava Blaze 5g Cons –

  1. No Ultra-wide camera
    अगर Ultra-wide होता तो ज्यादा better रहता.
  2. No Full HD+ display
    सिर्फ HD+ screen देखने को मिलेगी.
  3. Storage
    ये फोन 6/128 GB Variant मे आता है लेकिन अगर इसकी जगह 8/128 होता तो और better रहता.

*Other Features/Lava Blaze 2 5G Specification

  • 6020 processor used
  • UFS 2.2 का Support है.
  • Android 13 पर Based है.
  • Side Mounted Fingerprint Sensor
  • 4/64 GB Storage
  • 6/128 GB Storage
  • 50+8 MP Camera Design दिया गया है.
  • 6.56 inch HD+ IPS Dispay
  • 90 HZ Refresh Rate
  • 4/128 — 9,999 rs only
  • 6/128 — 10,999 rs only

No.3 REDMI 13C 5G SMARTPHONE REVIEW

ये फोन POCO M6 का ही चेंज Model है. इंडिया मे Redmi 13C और China मे Poco M6 नाम से लौंच हुआ है. चलिए अब redmi 13c 5g pros and cons और इस फोन की Specifications के माध्यम से समझते हैं.

Redmi 13c 5g Pros and Cons

Pros —

  1. Performance
    Mediatek Dimensity 6100+ Processor के साथ ये फोन देखने को मिलता है. 4 लाख के Nearby Antutu स्कोर देखने को मिलता है, which is good for gaming.
  2. 5000 mAh battey दी गई है इस फोन मे जिससे आप एक दिन का बैटरी backup ले पायेंगे.
  3. 50MP rear camera with AI Lens. 8MP SELFIE CAMERA. इस फोन से भी आप Decent photos click कर पाओगे. इस फोन के कैमरा का comparison अगर बाकी के 10,000 Price Range के फोन से किया जाए तो ज्यादा कुछ difference देखने को नही मिलेगा. बस Saturation मे थोड़ा फर्क दिखेगा.

Cons —

  1. No Ultra-wide camera again disappointing😞
  2. Storage मे 1,2 GB ज्यादा RAM दिया जा सकता था.
  3. MIUI 14 पर based software थोड़ा चिंता का विषय है क्युकी ये MIUI थोड़े समय बाद फोन मे कुछ ना कुछ प्रॉब्लम दिखा ही देता है जैसे Hanging प्रॉब्लम और Screen पर ग्रीन Lining.

*Key Features of Redmi 13C 5G Smartphone

  • 6100+ processor
  • 5G Smartphone
  • Wi-Fi 5 का Support
  • Bluetooth 5.3 का support
  • Dual 4G Volte
  • 4/6/8 GB RAM
  • 128/256 GB ROM
  • UFS 2.2
  • MIUI Based on Android 13
  • 5000 mAh battery
  • 18w Charger
  • 6.74 inch HD+ Display
  • 50MP + 8MP Camera Set-up

Redmi 13c 5g price in India Start from 10,499 rs (4/128 GB)

NO.2 POCO M6 PRO 5G SMARTPHONE

दोस्तों Poco का जो design and looks है वो काफी classic feel देता है. In Hand feeling बहुत अच्छी है और देखने मे ये फोन premium looks देता है.

Poco M6 Pro 5G Pros and Cons

Pros —

  1. Full HD+ Display दिया गया है जिससे Video viewing experience काफी कमाल का रहने वाला है दोस्तों.
    10,000 rs Price पर Full HD+ display होना एक plus point है अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं.
  2. Snapdragon 4Gen 2 processor दिया गया है और इसका Antutu score 4 लाख 50 हजार के आसपास देखने को मिलता है. ये processor पहले 20 हजार या 15 हजार के Smartphones मे देखने को मिलता था और अब 10,000 की रेंज मे ये प्रोसेसर बहोत कमाल का रहने वाला है.
  3. 5000 mAh battery आराम से एक दिन चल जायेगा ये फोन.
    5000mAh बैटरी की वजह से हर 3, 4 घंटे मे फोन चार्ज करने की प्रॉब्लम तो दूर हुई.
  4. Side mounted fingerprint sensor
  5. 50+2MP Main Camera और 8 MP Front Camera
    धीरे धीरे poco के बजट Phones मे भी camera quality अच्छी दी जाने लगी है.

Cons —

  1. Single Speaker दिया गया है , अगर डबल स्पीकर होते तो sound quality और अच्छी मिलती.
  2. No Ultra-wide camera
    2MP के macro camera की जगह अगर 8MP Ultra-wide दिया जाता तो वो ज्यादा यूज मे आता और USERS के लिए बढ़िया experience होता.

Other Features of Poco M6 Pro 5G Smartphone

  • Full HD+ display
  • Mono Speaker
  • 6.79 inch screen
  • 90hz refresh rate
  • 550 nits peak brightness
  • Snapdragon 4Gen 2 processor
  • Android 13 Based
  • IP 53 EATING
  • Side Mounted Fingerprint
  • 5000 mAh battery
  • 50+2MP MAIN CAMERA
  • 8MP Selfie camera
  • Poco M6 pro Price in India
    6/128 GB — 10,999 rs

No.1 Moto g34 5G smartphone

5 Best Smartphones Under 10000 वालो में सबसे अच्छा smartphone Moto g34 5G रहेगा, और क्या ही कमाल का काम करती है Motorola अपने Smartphones मे, और इसी वजह से Moto के फोन जब भी सेल होना शुरू होते हैं तो तुरंत out of stoke हो जाते हैं.
चलिए देखते हैं ऐसा क्या भर दिया है Motorola ने अपने g34 5g मे.

Moto g34 5g pros and cons

Pros —

  1. Snapdragon 695 processor लगाया गया है इस फोन मे और ये processor अब से कुछ समय पहले 20 हजार वाले फोन मे देखने को मिलता था.
    ये काफी तगड़ा processor है अपने price के हिसाब से और अगर इसके Antutu score की बात करें तो साडे चार लाख के करीब निकल के आता है. Nearby 4.5 लाख Antutu score
  2. Android 14 एक तरफ ऐसे फोन भी हैं जिनमे Android 14 update के बाद भी मिलेगा या नहीं उसका पता नही और वही दूसरी तरफ Moto g34 5G Android 14 के साथ out of the box आता है.
  3. Stereo Speakers दिये गए हैं और Audio Quality भी कमाल की है.
  4. 120hz refresh rate है जिससे आपको smoothnes मखन जैसी मिलेगी.
  5. 580 nits peak brightness काफी है इस price मे.
  6. Panda Glass की protection दी गई है.
  7. Vegan Lather के साथ एक Ocean color का varient आता है.
  8. 5000 mAh की battery है और वो भी 20w charger के साथ.
    ना 13w ना 18w, सीधे 20w charger.
  9. 50+2MP main camera और 16 MP Selfie camera.
    अगर camera quality की बात करे तो एक अच्छा camera setup दिया गया है जिससे आप बढ़िया Photos click कर पाओगे.

Cons —

  1. No Ultrawide camera
  2. No Full HD+ display
  3. Only IP52 certification, 54 certification होता तो ज्यादा अच्छा था.

Moto g34 5G Price in India
8/128 GB under 12,000 rs with bank offers

Alright guy’s तो ये थे हमारे आज के 5 best smartphones under 10,000 rs.
एक एक करके सबको check करिये और उसके बाद order करिये.
वैसे अगर देखा जाए list के हिसाब से तो Moto g34 5g best smartphone रहने वाला है आपके लिए.

धन्यवाद!

1 thought on “5 Best Smartphones Under 10000 : सबसे सस्ते 5g Smartphone”

Leave a Comment