Poco F6 5g Full Specifications, Pros And Cons, Price, Powerfull Processor

Poco फिर से अपनी F series के नए स्मार्टफोन Poco F6 5g को लॉन्च करने जा रहा है, जोकि प्रोसेसर के मामले में सबका बाप होने वाला है क्युकी इसमें आपको Snapdragon 8s Gen3 का Chipset मिलता है जोकि बहुत ही ज्यादा पावरफुल processer हैं, ये स्मार्टफोन गेमर के लिए बढ़िया रहने वाला है इसमें गेमर लम्बे समय तक गेम को आसानी से खेल पाएंगे, बिना किसी हैंगिंग प्रोब्लम के और ये स्मार्टफोन इतनी जल्दी गर्म भी नहीं होगा क्युकी Xiaomi ने इसमें तगड़ा processor दिया है, और इस poco F6 5g मैं आपको कैमेरा भी अच्छा दिया गया है जिससे आप एक अच्छी फोटो निकल सकते हो और इसके कैमरे के अंदर आपको बहुत सारे ai features मिलते है, जोकि बहुत ही जबरदस्त फिचर्स हैं

Poco F6 5g के बारे में और अच्छे से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Poco F6 5g Full Specifications

Here’s a two-column table summarizing the specifications of the Android v14 smartphone:

Poco F6 5gSpecifications
General
Thickness7.8 mm
Weight179 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.67 inch
TechnologyAMOLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density446 ppi
FeaturesDolby Vision, 5,000,000:1 Contrast, 1920Hz PWM Dimming, 2400 Nits Brightness, 120Hz Refresh Rate, 480Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole Design
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Camera
Rear Camera(s)50 MP + 8 MP Dual with OIS, 4K @ 60 fps Video Recording
Front Camera20 MP
Front Camera SensorSony IMX882
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen3
ProcessorOcta Core, 3 GHz
RAM8 GB/12 GB
Storage256 GB/ 512 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
Wi-FiYes
NFCYes
USBUSB-C v2.0
IR BlasterYes
Battery
Capacity5000 mAh
Charging90W Turbocharger, Reverse Charging
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo

Poco F6 5g Display

इस स्मार्टफोन मैं आपको 6.67 inch, AMOLED Screen दी जाती है और इसमें आपको In Display Fingerprint Sensor मिलता हैं, इस स्मार्टफोन की बैक लुक को अबकी बार Poco ने बहुत ज्यादा चेंज कर दिया है इसमें आपको अब पीछे की साइड सिंपल सी लुक दी जाती है जोकि देखने में प्रीमियम नहीं लगती, लेकिन इस स्मार्टफोन के अंदर Poco ने बहुत ज्यादा फिचर्स डाले है जोकि सभी बहुत अच्छे हैं।
Poco F6 मैं आपको Corning Gorilla Glass Victus की protection मिलती हैं
Poco ने poco F6 5g मैं 2400 Nits Peak Brightness दी है, आपको फुल रोशनी में भी अच्छे से डिस्पले visible हो जायगी।
और इसके साथ आपको इसमें 120 Hz का Refresh Rate दिया जाता है

Poco F6 Processor

तो दोस्तो अब बात कर लेते है इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर के बारे में जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 का पावरफुल Chipset मिलता है, जोकि इस स्मार्टफोन को अच्छा बनाती हैं, Snapdragon 8s Gen3 का मतलब है कि आप इसे आप लगातार कई घंटे इस्तेमाल करोगे तब भी आपको इसमें कोई हैंगिंग जैसी प्रोब्लम देखने को नहीं मिलेगी।
और इस Processor की वजह से आप इस स्मार्टफोन में कैसी भी गेम्स फुल हाई सेटिंग्स पर खेल सकते हो, आपको इस स्मार्टफोन में कोई भी प्रोब्लम देखने को नहीं मिलेगी।

Poco F6 5g Ram & Storage

ये स्मार्टफोन 8/256 GB, 12/256 GB, 12/512 GB के 3 variant में लॉन्च होने वाला है, इस स्मार्टफोन में आप एक्स्ट्रा स्टोरेज को expend नहीं कर सकते क्युकी poco F6 ने इसमें Memory Card slot प्रोवाइड नहीं किया हैं।

Poco F6 Camera

यदि आपको एक पावरफुल प्रोसेसर के साथ साथ एक अच्छा कैमरे वाला फोन चाहिए तो आप इसे ले सकते हो क्युकी आपको इसमें 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS के साथ दिया जाता है और ये दोनो कैमरे Sony IMX882 के है, अब आप अंदाजा लगा सकते हो की इस फोन के कैमरे कैसे हो सकते है, इसके बैक कैमरे से आप 4K @ 60 fps UHD Video Recording कर सकते हो। और इसमें आपको 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता हैं। जिससे एक अच्छी सेल्फी आप निकल सकते हो परंतु आप इसके फ्रंट कैमरे से 1080p UHD Video recording कर सकते हो।
इस फोन में Xiaomi ने कैमरे के अंदर बहुत सारे ai features प्रोवाइड किए है जिससे आप आपनी फोटो को और ज्यादा अच्छी बना सकते हो, जैसे की किसी भी फोटो का एक ही क्लिक मैं बैकग्राउड चेंज कर देना, और फोटो में किसी भी object को सिलेक्ट करके remove कर देना, आपको इस तरह के poco f6 के कैमरे में बहुत सारे ai features मिलने वाले हैं।

Poco F6 Battery and charger

Poco F6 5g 5000 mAh की Battery के साथ आता है, जोकि नॉर्मल यूज पर 2 दिन का आसानी से बैकअप प्रोवाइड कर सकती है यदि आप इसे ज्यादा इस्तेमाल करते हो तो आपको इसमें 1 दिन का बैकअप देखने को मिल जाता हैं।
यदि हम इसके चार्जर की बात करे तो आपको इसके बॉक्स में 120 w का चार्जर दिया जाता है जोकि आपके फोन को 0% से लेकर 100% तक 20–25 मिनट में फुल कर देता हैं।

Poco F6 5g Price

जैसे की आपको पता है ये फोन 3 variant में आता है, 8/256 GB, 12/256 GB, 12/512 GB तो इन तीनों variant का प्राइस भी अलग अलग होने वाला हैं, आपको 8/256 GB वाला variant 25 हजार रूपए तक मिलने वाला है और 12/256 GB वाला variant आपको 27 हजार का मिलेगा और सबसे बड़े वाला variant आपको 30 हजार रुपए का मिलने वाला हैं। और इस फ़ोन का लेटेस्ट price जानने के लिए निचे buy now पर क्लिक करें

Poco F6 5g pros and cons

Pros:

  1. Snapdragon 8s Gen3 का पावरफुल Chipset मिलता है।
  2. In Display Fingerprint Sensor
  3. 50 MP + 8 MP Dual Rear Camera with OIS के साथ मिलते है और ये दोनो कैमरे sony कंपनी द्वारा प्रोवाइड किए गए हैं।
  4. बॉक्स के अंदर 120 W का चार्जर दिया जाता है
  5. Android v14
  6. Best ai features मिलते हैं।

Cons:

  1. प्राइस कुछ ज्यादा हैं।
  2. फ्रंट कैमरे से 4k video recording नहीं कर सकते।
  3. इस स्मार्टफोन की बैक लुक ज्यादा अच्छी नहीं है।
  4. Memory Card Not Supported
  5. No 3.5mm Headphone Jack

Conclusion

यदि दोस्तो आपको एक गेमिंग स्मार्टफोन की जरूरत है तो आप इस स्मार्टफोन के साथ जा सकते हो, क्युकी ये स्मार्टफोन गेमिंग वाले यूजर्स के लिए अच्छा साबित हो सकता हैं,
और इसके साथ में आपको एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन की जरूरत है आप तब भी इस स्मार्टफोन को ले सकते हो।
लेकिन दोस्तो इस स्मार्टफोन का प्राइस थोड़ा ज्यादा है, यदि ये स्मार्टफोन का first variant 22-23 हजार रूपए से शुरु होता तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता था।

Leave a Comment